Bihar Panchayati Raj Vibhag Recruitment 2024: बिहार में पंचायती राज विभाग में भर्ती की तैयारी, 15 हजार से ज्यादा पदों पर होगी नियुक्ति, देखें पूरी लिस्‍ट..

Bihar Panchayati Raj Vibhag Recruitment 2024:

Update: 2024-06-08 07:10 GMT

Bihar Panchayati Raj Vibhag Recruitment 2024: आदर्श आचार संहिता के खत्म होने के बाद बिहार हर विभाग में बम्पर भर्ती निकाली जा रही है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के बाद राज्य सरकार ने  पंचायती राज विभाग में भर्ती की तैयारी कर ली है. पंद्रह हजार से भी ज्यादा पंचायती राज विभाग मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने 15,610 पदों पर नियुक्ति आदेश दिए हैं. 

पंचायती राज विभाग में बम्पर भर्ती

जानकारी के मुताबिक़, पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने शुक्रवार 7 मई को पंचायती कार्य को बेहतर तरीके से चलाने के लिए अगले तीन-चार माह में पंचायती राज विभाग विभिन्न स्तर के रिक्त 15610 पदों पर नियुक्ति के आदेश दिए हैं. जिनमे से 11259 पदों पर संविदा नियुक्ति की जा रही है. जबकि 4351 पदों पर स्थायी नियुक्ति की जायेगी. पंचायत राज पदाधिकारी, अंकेक्षण, पंचायत सचिव, निम्न वर्गीय लिपिक, कार्यालय परिचारी, जिला परिषद कनीय अभियंता आदि पदों पर स्थायी नियुक्ति होगी. 

11259 पदों पर होगी संविदा नियुक्ति 

  • लेखापाल सह आईटी सहायक - 7070
  • तकनीकी सहायक - 556
  • ग्राम कचहरी न्यायमित्र - 2230
  • ग्राम कचहरी सचिव - 1400
  • कार्यालय सहायक /डाटा एंट्री ऑपरेटर - 3

4351 पदों पर होगी स्थायी नियुक्ति

  • पंचायत राज पदाधिकारी - 112
  • अंकेक्षण - 28
  • पंचायत सचिव - 3525
  • निम्न वर्गीय लिपिक(क्षेत्रीय) - 504
  • निम्न वर्गीय लिपिक((मुख्यालय) - 01
  • कार्यालय परिचारी - 05
  • जिला परिषद कनीय अभियंता - 104
  • जिला परिषद में निम्न वर्गीय लिपिक - 72

स्वास्थ्य विभाग में 45000 पदों पर होगी नियुक्ति 

बता दें कि 6 जून को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग में सभी रिक्त पदों पर अगले चार महीने के अंदर नियुक्ति करने का निर्देश दिया है. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग में मुख्यालय स्तर से लेकर क्षेत्रीय स्तर तक डॉक्टर, नर्स समेत विभिन्न पदों पर करीब 45000 वैकेंसी निकाली जायेगी...अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे...


Full View




Tags:    

Similar News