Bihar News: विंग्स इंडिया 2026 में बिहार को मिला सम्मान, विमानन क्षेत्र को सुदृढ करने के लिए किया गया पुरस्कृत

Bihar News: पटना, नागरिक विमानन मंत्रालय, भारत सरकार दद्वारा आयोजित प्रतिष्ठित विंग्स इंडिया 2026 कार्यक्रम में बिहार राज्य को नागरिक उड्‌डयन क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति, दूरदर्शी नीतिगत सुधारों तथा अवसंरचना विकास के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Update: 2026-01-30 11:22 GMT

Bihar News: हैदराबाद/पटना, नागरिक विमानन मंत्रालय, भारत सरकार दद्वारा आयोजित प्रतिष्ठित विंग्स इंडिया 2026 कार्यक्रम में बिहार राज्य को नागरिक उड्‌डयन क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति, दूरदर्शी नीतिगत सुधारों तथा अवसंरचना विकास के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार बिहार सरकार ‌द्वारा विमानन क्षेत्र को सुदृढ करने हेतु किए गए सतत एवं प्रभावी प्रयासों की राष्ट्रीय स्तर पर औपचारिक स्वीकृति है।

यह पुरस्कार बिहार सरकार के सिविल विमानन विभाग के सचिव डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ‌द्वारा नागरिक उड्‌डयन मंत्री श्री राममोहन नायडू के करकमलों और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्राप्त किया गया। यह सम्मान राज्य सरकार की सशक्त नीतियाँ, त्वरित निर्णय क्षमता एवं केंद्र-राज्य समन्वय का प्रतिफल है।

बिहार सरकार द्वारा विमानन क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के उद्‌देश्य से एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर मुल्य वर्धित कर (VAT) को 30 प्रतिशत से घटाकर मात्र 4 प्रतिशत कर दिया गया है। यह निर्णय देश के सबसे प्रतिस्पर्धी कर ढाँची में से एक है, जिससे राज्य के हवाई अड्‌डों से विमान परिचालन की लागत में उल्लेखनीय कमी आई है तथा एयरलाइनों के लिए बिहार एक आकर्षक गंतव्य के रूप में उभरा है।

राज्य में नागरिक उड्‌डयन अवसंरचना के विस्तार हेतु अनेक हवाई अड्डों के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रगति पर है। प्रस्तावित एवं विकासाधीन हवाई अड्डों के लिए भूमि अधिग्रहण को समयबद्ध ढंग से पूरा करने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा ठोस कार्रवाई की जा रही है, ताकि भविष्य की यात्री, कार्यों तथा क्षेत्रीय संपर्क आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आधुनिक हवाई अड्‌डा सुविधाएँ विकसित की जा सके।

इसके अतिरिक्त, क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना (UDAN) के प्रभावी क्रियान्वयन, नए गतव्यों को हवाई नेटवर्क से जोडने, हेलीकॉप्टर सेवाजी, आपदा प्रबंधन एवं पर्यटन आधारित विमानन गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में भी राज्य सरकार दवारा सक्रिय पहल की जा रही है। विमानन कौशल विकास एवं संस्थागत क्षमताओं के सुदृढीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बिहार फ्लाइंग स्कूल को डीजीसीए ‌द्वारा जारी रैंकिंग में देश में दवितीय स्थान प्राप्त हुआ था।

विग्स इंडिया 2026 में प्राप्त यह पुरस्कार बिहार सरकार, सिविल विमानन विभाग, जिला प्रशासन तया संबंधित कैट्रीय एवं राज्य एजेंसियों के समन्वित प्रयासी का परिणाम है। बिहार सरकार ने इस अवसर पर नागरिक उड्डयन मंगलय, भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह संकल्प दोहराया है कि राज्य में सुरक्षित, किफायती सुलभ एवं समावेशी हवाई संपर्क के विकास हेतु भविष्य में भी नीतिगत सुधारों एवं अवसंरचना निवेश को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती रहेगी।

Tags:    

Similar News