Bihar News: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा कर 4 की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जंक्शन में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जंक्शन के पास पटरी पार कर रहे कुछ लोग वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गए जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में CM नीतीश ने शोक जताया है.
Bihar News: बिहार के पूर्णिया ज़िले से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई, जिसमें ट्रेन की पटरी पार कर रहे कुछ लोग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए, हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई वहीं 1 घयाल का इलाज जारी है, हादसे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पूर्णिया जंक्शन में हुए हादसे को लेकर पोस्ट कर लिखा ‘पूर्णिया जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मृत्यु की घटना अत्यंत दुखद है। इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।‘’
कैसे हुआ हादसा
बता दें की शुक्रवार सुबह लगभग चार से पांच बजे के बीच बनमनखी प्रखंड के चांदपुर भंगहा के कुछ लड़के कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर आयोजित दशहरा मेला देखकर आ रहे थे, सुबह-सुबह धुंध और बादल की वजह से पटरी पार कर रहे लड़कों को ट्रेन नहीं दिख पाई और हादसेका शिकार हो गए. मरने वाले सभी की उम्र 14 से 18 साल के बीच की बताई जा रही है. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई, सभी की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई, शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया वहीं, एक अन्य घायल का इलाज जारी है.