Supaul News: 250 जवानों की बिगड़ी तबियत, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, मौके पर मिला सल्फास

Supaul News:

Update: 2024-08-19 04:28 GMT
Supaul News: 250 जवानों की बिगड़ी तबियत, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, मौके पर मिला सल्फास
  • whatsapp icon

Supaul News: सुपौल: बिहार के सुपौल से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस( BSAP) के करीब 250 ट्रेनी जवानों की तबीयत बिगड़ गई. बताया जा रहा है जवान फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं. सभी का इलाज जारी है. 

जवानों की तबियत बिगड़ी

जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात कारण रात 10 बजे इंडो - नेपाल बॉर्डर से सटे वीरपुर के भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 12वीं और 15वीं बटालियन के जवानों की तबियत अचानक बिगड़ गयी. ये जवान वीरपुर में ट्रेनिंग के लिए आए थे. बिहार के सभी जिले से करीब 400 जवान ट्रेनिंग कर रहे है. 

रविवार दोपहर प्रशिक्षु जवानों ने खाना खाया था. उसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी. उल्टी और दस्त की शिकायत हुई. फिर रात 10 बजे 250 जवानों को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया.

खराब खाना दिए जाने का आरोप 

सूचना मिलते ही वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, डीएसपी सुरेंद्र कुमार और भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जवानों का हालचाल जाना. प्रशिक्षु जवानों का आरोप है उन्हें ट्रेनिंग के दौरान खराब खाना दिया जाता है. इसे लेकर कई बार विरोध भी किया गया. लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. वहीँ, आज भी रसोई घर में सल्फास टैबलेट का खाली पैकेट मिला है. 

मामले की जांच जारी 

जवानों के स्वास्थ को लेकर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि जवानों की हालत स्थिर है. सभी फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार है. डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रसोई में कीटनाशक की पुड़िया मिलने का आरोप है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है . 

Tags:    

Similar News