Bihar News: स्कूल का खाना खाने से 100 बच्चे बीमार, मध्याह्न भोजन में केरोसिन की आशंका

Bihar News:बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील (Mid Day Meal) खाने के बाद 100 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए हैं.

Update: 2024-02-06 03:35 GMT

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील (Mid Day Meal) खाने के बाद 100 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए हैं. इससे परिजनों में हड़कंप मच गया. सभी बच्चों को इलाज के लिए में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला बांसगांव परसौनी का है.

जानकारी के मुताबिक़, बगहा के टोला बांसगांव परसौनी के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद छात्रों की तबियत बिगड़ने लगी. 100 से अधिक बच्चों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द के साथ चक्कर आने लगे. मामले की जानकारी मिलते ही परिजन भी स्कूल पहुंच गए. जिसके बाद सभी बच्चों को इलाज के लिए तुरंत अलग - अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमे से ज्यादातर बच्चे रामनगर पीएसी में भर्ती है. 

बताया जा रहा है अधिकांश छात्रों को तबियत में सुधार होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत का कहना है कि प्रारंभिक जांच में खाने में केरोसिन तेल गिरने का मामला सामने आया है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. वहीँ जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय का कहना है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए गए है. जल्द ही इस मामले में आरोपी पर कार्रवाई की जायेगी. 


Full View



Tags:    

Similar News