Bihar News: सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, CM नीतीश ने जताया शोक

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Update: 2025-10-11 10:05 GMT

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है, हादसा इतना खतरनाक था की हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

दरअसल हादसा शुक्रवार को हुआ जब मीनापुर थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन में कुछ लोग समस्तीपुर से पूजा कर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान ईंट से भरी ट्रैक्टर और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिकअप सवार 6 लोगों की बुरी तरह घायल हो गए, जिनका ईलाज जारी है. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही आरोपी तलाश भी जारी है.

CM नीतीश ने जताया शोक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना में 04 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Tags:    

Similar News