Bihar News: पटना रेलवे स्टेशन पर बम! सुरक्षा बलों ने इलाका सील किया, 8 घंटे तक दहशत में रहे लोग

Bihar News: बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब स्टेशन के पास बम होने की सूचना मिली. बताया गया लावारिस हालत में सूटकेस मिला है.

Update: 2024-04-23 09:13 GMT

Bihar News: बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब स्टेशन के पास बम होने की सूचना मिली. बताया गया लावारिस हालत में सूटकेस मिला है. जिसके बाद से देर रात करीब 8 घंटे तक दहशत का माहौल रहा. 

स्टेशन के पास मिला लावारिस  सूटकेस

दरअसल, सोमवार शाम करीब 6 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के जमाल रोड और स्टेशन रोड कॉर्नर पर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा एक ब्रीफकेस रखे जाने की सूचना मिली थी. जिसमे बम होने की आशंका जताई जा रही थी. ब्रीफकेस काफी समय तक लावारिस अवस्था में पड़ा रहा. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. स्टेशन के पास बम होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डाग स्क्वाॅयड, एटीएस समेत कई प्रभागों की टीम मौके पर पहुंची.

संदिग्ध व्यक्ति के तालास में जुटी पुलिस  

मौके पर पहुंची टीम ने सबसे पहले उस एरिया को चारों तरफ से सील कर दिया. उसके बाद जांच के बाद देर रात बाद टीम ने सूटकेस को बालू लदी पिकअप वैन मंगवाई और उसमे रखकर उसे गंगा किनारे लेकर गए. जब सूटकेस को खोला गया तो उसमे से मोबाइल चार्जर, कुछ नकदी, दवा, कपड़े स्वर्ण आभूषण दुकान के दो पाउच मिले. इसके बाद जाकर टीम को संतुष्टि मिली. वहीँ पुलिस सूटकेस रखने वाले व्यक्ति की पहचान जुट गयी है. 

Tags:    

Similar News