Bihar News: नीति आयोग ने जारी किया आंकड़ा, बिहार में घटी गरीबी

Bihar News: बिहार में गरीबी को लेकर नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट में बड़ा अपडेट सामने आया है. नीति आयोग के मुताबिक़ बिहार में इस बार गरीबी दर में रिकॉर्ड कमी आई है. बिहार में गरीबी स्तर 51.89 से 33.76 प्रतिशत हो गया है

Update: 2024-01-16 10:04 GMT

Bihar News: बिहार में गरीबी को लेकर नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट में बड़ा अपडेट सामने आया है. नीति आयोग के मुताबिक़ बिहार में इस बार गरीबी दर में रिकॉर्ड कमी आई है. बिहार में गरीबी स्तर 51.89 से 33.76 प्रतिशत हो गया है. इससे पता चलता है बड़े पैमाने पर गरीबों की संख्या में कमी आयी है. वहीँ बीते 9 वर्षों में 24.82 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए है. 

सोमवार को जारी किए गए नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 9 वर्षों में 24.82 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये हैं. जिसमें बिहार समेत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश भी शामिल है. गरीबी अनुपात में गिरावट आयी है, जो 2013-14 में 29.17% से बढ़कर 2022-23 में 11.28% हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, 2005-06 से 2019-21 के बीच बिहार में 44.52 प्रतिशत आबादी गरीबी से बाहर निकली है. यह रिपोर्ट बिहार सरकार के लिए अच्छी खबर साबित हो सकता है. 

Tags:    

Similar News