Bihar News: नौकरी के बदले जमीन घोटाले केस में राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव को मिली अंतरिम जमानत, 28 फरवरी को अगली सुनवाई

Bihar News: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटी हेमा यादव और राजद सांसद मीसा भारती को 'नौकरी के बदले जमीन' घोटाले मामले में राहत मिली है. दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव को 28 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी है.

Update: 2024-02-09 07:52 GMT

Bihar News: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटी हेमा यादव और राजद सांसद मीसा भारती को 'नौकरी के बदले जमीन' घोटाले मामले में राहत मिली है. दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव को 28 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी है.

जानकारी के मुताबिक़, लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और हेमा यादव आज शुक्रवार को नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थे. इन्होने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी. जिसकी सुनवाई आज स्पेशल जज विशाल गोगने के अदालत में हुई. जज विशाल ने को राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव को 28 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी है. दरअसल ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने 27 जनवरी को राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव को कोर्ट में हाजिर होने को कहा था. 

बता दें कोर्ट ने राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव समेत 9 लोगों को कोर्ट में पेश होने को कहा था. आज उनकी भी सुनवाई है. ये सभी नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में आरोपी पाए गए हैं. 

Tags:    

Similar News