Bihar News: कैमूर में चिरौंजी समझकर बच्चे खा गए कुछ ऐसा कि आने लगे चक्कर, 23 बच्चे बीमार

Bihar News: बिहार के कैमूर जिले में मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले 23 बच्चे बीमार पड़ गए हैं. बुधवार को स्कूली बच्चों ने चिरौंजी समझ कर कुछ ऐसा खा लिया जिससे उनकी तबियत बिगड़ गयी. बच्चों को उलटी और चक्कर की समस्या होने लगी.

Update: 2024-04-04 07:29 GMT

Bihar News: बिहार के कैमूर जिले में मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले 23 बच्चे बीमार पड़ गए हैं. बुधवार को स्कूली बच्चों ने चिरौंजी समझ कर कुछ ऐसा खा लिया जिससे उनकी तबियत बिगड़ गयी. बच्चों को उलटी और चक्कर की समस्या होने लगी.

चिरौंजी समझकर खाया जहरीला बीज

जानकारी के मुताबिक, यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोसडीहरा गांव स्थित मध्य विद्यालय का है.  बुधवार की शाम को स्कूल की छुट्टी के बाद सभी बच्चे घर जा रहे थे. तभी उन्हें रास्ते में कुछ पौधे दिखाई दिए जिसके बीज चिरौंजी की तरह दिख रहे थे. जिन्हे वो चिरौंजी समझ कर खा गए.

23 बच्चे पड़े बीमार 

जहरीले बीज को खाने के एक घंटे बाद बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी. किसी का सिर घूमने लगा तो किसी को उलटी होने लगी. जिसे देखा परिजन घबरा गए. परिजनो ने इसकी सूचना सदर अस्पताल को दी. एक साथ इतने बच्चों के बीमार पड़ने से अस्पताल विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद भभुआ सदर अस्पताल से एंबुलेंस भेज कर बच्चों को अस्पताल लाया गया. सभी बच्चों को इलाज जारी है. 

डीएम ने लिया जायजा  

वहीँ इसकी सूचना मिलने पर डीएम सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा, एसडीपीओ शिव शंकर कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार अस्पताल पहुंचे. डीएम ने बताया कि बच्चों की हालत अभी बेहतर है. हालाँकि बच्चों ने क्या है इसकी कोई जानकारी नहीं है. 

Tags:    

Similar News