Bihar News: खुशखबरी! हर परिवार को मिलेगी 100 यूनिट मुफ्त बिजली... राज्य सरकार ने किया ऐलान

Bihar News: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Elections 2025) होने वाले हैं इससे पहले नीतीश सरकार राज्य के लोगों को बड़ी सौगात दी है. लोगों को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी.

Update: 2025-07-12 06:49 GMT

Bihar News

Bihar News: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Elections 2025) होने वाले हैं इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने(Chief Minister Nitish Kumar) योजनाओं और सुविधाओं की झाड़ियाँ लगा दी है. जनहित में एक के बाद के बड़े ऐलान किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में नीतीश सरकार राज्य के लोगों को बड़ी सौगात दी है. लोगों को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी.

100 यूनिट तक मुफ्त बिजली 

सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना तैयार की है. हर परिवार को 100 यूनिट तक की मुफ्त बिजली मिलेगी. इससे अधिक का बिजली यूनिट खर्च होने पर उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान करना होगा. इस योजना को जल्द ही लागू किया जायेगा. इस योजना के प्रारूप को तैयार कर ऊर्जा विभाग ने वित्त विभाग को भेजा था. जिसे  स्वीकृति मिल चुकी है. 

 कैबिनेट में रखा जायेगा प्रस्ताव 

अब कैबिनेट की मंजूरी बाकी है . इस प्रस्ताव को आगामी राज्य मंत्रिपरिषद यानी नीतीश कैबिनेट की बैठेक में रखा जायेगा. जहाँ से स्वीकृति मिलते ही इस योजना को लागू कर दिया जायेगा. इसी बैठक में इस योजना को अंतिम मंजूरी मिलने की संभावना है. इस योजना के लागू होने से राज्य के लोगों को काफी फायदा होगा. क्योंकि उन्हें 100 यूनिट फ्री बिजली मिलने वाला है. जिसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

8 जुलाई को हुई थी पिछली कैबिनेट बैठक

8 जुलाई को हुई नीतीश सरकार की कैबिनेट बैठक में बिहार के युवाओं और महिलाओं के लिए कई बड़े फैसले लिए थे. सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन को मंजूरी दी थी. जो युवाओं को रोजगार, शिक्षा, कौशल विकास के लिए काम करेगी. यह कौशल प्रशिक्षण, रोजगार, शिक्षा को लेकर राज्य सरकार को सलाह देगी. यह युवाओं के लिए कादि लाभकारी सिद्ध हो सकता है. बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे, जिनकी अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष होगी. 

इसके अलावा नीतीश सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में बड़ी सौगात दी. महिला सशक्तिकरण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बड़ा फैसला लिया कि अब राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में केवल मूल निवासी महिलाओं को ही आरक्षण मिलेगा.  राज्य के सभी सरकारी सेवाओं / संवर्गों के सभी स्तर के एवं सभी प्रकार के पदों पर सीधी नियुक्तियों में महिला अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण केवल बिहार की मूल निवासी महिलाओं को ही मिलेगा. दूसरे राज्यों की महिलाओं को 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.  

Tags:    

Similar News