Bihar News: सीएम नीतीश कुमार का जन संवाद, सरकार की योजनाएं गिनाईं, रोजगार और सोलर योजना का एलान
Bihar News: बिहार के नालंदा में CM नीतीश कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान CM नीतीश ने सरकार की योजनाएं गिनाईं, रोजगार और सोलर योजना का एलान किया साथ ही विपक्षियों पर भी जमकर निशाना साधा.
Bihar News: बिहार के नालंदा में CM नीतीश कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान CM नीतीश ने सरकार की योजनाएं गिनाईं, रोजगार और सोलर योजना का एलान किया साथ ही विपक्षियों पर भी जमकर निशाना साधा.
नालंदा के हिलसा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का विस्तार से ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि बिहार ने बीते दो दशकों में जो तरक्की की है, वह देश के लिए एक मिसाल है.
2005 के पहले बिहार की स्थिति बेहद खराब थी: CM नीतीश
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने 2005 में राज्य की कमान संभाली, तब बिहार की स्थिति बदहाल थी. "शाम होते ही लोग घरों से निकलने से डरते थे. सड़कें टूटी थीं, शिक्षा और स्वास्थ्य का नामोनिशान नहीं था," उन्होंने कहा. नीतीश कुमार ने दावा किया कि उनकी सरकार ने हर क्षेत्र में 'न्याय के साथ विकास' का मॉडल अपनाया.
रोजगार पर फोकस, 1 करोड़ युवाओं को मिलेगा मौका
सभा में मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 50 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है. आगे CM ने कहा कि "हमने सिर्फ वादे नहीं किए, उन्हें पूरा भी किया है,"
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने की पहल
नीतीश कुमार ने बताया कि 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत एक करोड़ महिलाओं को 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि जो महिलाएं सफल व्यवसाय स्थापित करेंगी, उन्हें 2 रुपये लाख तक की मदद सरकार देगी. इसका उद्देश्य हर घर की एक महिला को आत्मनिर्भर बनाना है.
मुफ्त बिजली और अब सोलर की तैयारी
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सभी घरेलू उपभोक्ताओं को अब मुफ्त बिजली दी जा रही है. इसके साथ ही सरकार हर घर में सोलर पैनल लगाने की योजना पर काम कर रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और ऊर्जा का वैकल्पिक स्रोत मिलेगा.
नालंदा में शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य का हो रहा विकास
कार्यक्रम में सीएम ने बताया कि नालंदा जिले में इंजीनियरिंग, नर्सिंग और मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं. वहीं सड़क और सिंचाई योजनाओं के तहत कई बायपास और चेक डैम बनाए गए हैं. उन्होंने कहा "हमारा लक्ष्य हर जिले को आगे बढ़ाना है,"