Bihar News: बिहार पहुंची राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ , राहुल बोले "भाजपा की विचारधारा ने नफरत फैला रखी"

Bihar News: बिहार में सियासी हलचल जारी है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ लेकर बिहार पहुंचे हैं.

Update: 2024-01-29 08:01 GMT

Bihar News: बिहार में सियासी हलचल जारी है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ लेकर बिहार पहुंचे हैं. सोमवार को कारोब 11 बजे उत्तरी दिनाजपुर से बिहार के किशनगंज में एंट्री की. राहुल गांधी के स्वागत के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा लोग आए हैं. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह समेत कई बड़े नेता उपस्थित हुए.

 भाजपा की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है: राहुल गाँधी

आपको बता दें राहुल गाँधी का किशनगंज में करीब दो घंटे का कार्यक्रम का आयोजन है. इस कार्यक्रम में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया गया. इस दौरान राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा में  जनता को संबोधित करते हुए  कहा " देश में RSS और भाजपा की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है। भाई-भाई से लड़ रहा है, एक धर्म का व्यक्ति दूसरे धर्म के व्यक्ति से लड़ रहा है, भाषाओं के बीच लड़ाई हो रही है... हम जानते थे कि ये मोहब्बत का देश है... नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुलनी चाहिए" आगे उन्होंने कहा "हिंदुस्तान की राजनीति पर यात्रा का बहुत बड़ा असर पड़ा। एक विचारधारा जो भाजपा देश के सामने रोज रखती है, नफरत, हिंसा. उसके खिलाफ एक नई विचारधारा खड़ी हुई, मोहब्बत... जितनी भी कोशिश कर लो नफरत को नफरत नहीं काट सकती, नफरत को सिर्फ प्यार काट सकता है." 

पहुंचे डेढ़ लाख लोग

बिहार में राहुल गांधी के ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में काफी भीड़ इकट्ठा हुई है. बताया जा रहा है राहुल गांधी के स्वागत के लिए बिहार से डेढ़ लाख से ज्यादा लोग आए हैं. वहीँ उनके स्वागत में बिहार सीमा पर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डा. अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन, कमिटी के वरीय नेता सहित स्थानीय सांसद डा. जावेद आजाद, विधायक इजहरूल हुसैन, शकील खान, अजीत शर्मा, निखिल सिंह, अखिलेश सिंह पूर्व मंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, किशनगंज लोकसभा प्रभारी केशर सिंह सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.

 

Tags:    

Similar News