Bihar News: बिहार में आसमानी कहर: आकाशीय बिजली गिरने से बच्चों समेत 10 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर
Bihar News: बिहार में इन दिनों बारिश और वज्रपात लोगों पर कहर बनाकर टूट पड़ा है. गुरुवार की सुबह वज्रपात ने जमकर कहर बरपाया. राज्य के अलग - अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गयी है.
Bihar News: बिहार में इन दिनों बारिश और वज्रपात लोगों पर कहर बनाकर टूट पड़ा है. गुरुवार की सुबह वज्रपात ने जमकर कहर बरपाया. राज्य के अलग - अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गयी है.
आकाशीय बिजली से 10 की मौत
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार(9 मई) सुबह बिहार के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ भीषण बारिश हुई. कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरी. बिजली गिरने के कारण सात जिलों पूर्वी चंपारण, बेगूसराय, समस्तीपुर, खगड़िया, अररिया, भागलपुर और गया में दस लोगो की मौत हो गयी. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
मृतक में बच्चे भी शामिल
पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के निवासी असलम हुसैन के पुत्र साबिर आलम (14 वर्ष) और तैयब हुसैन के पुत्र सोनू आलम (12 वर्ष) की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गयी. वही जबकि दो की हालत गंभीर है. समस्तीपुर के रोसड़ा थाना क्षेत्र में महिला बबीता देवी (48वर्ष), पूर्वी चंपारण के केसरिया के रिंदु कुमारी (19 वर्ष), बेगूसराय के मंझौल में दो महिला की मौत हुई है. खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत फुदकीचक बहियार में दशरथ महतो (28 वर्ष), अररिया जिले के सिकटी प्रखंड में मणिका देवी(35 वर्ष) की मौत हुई है जबकि उनके पति झुलस गए हैं. भागलपुर के नाथनगर प्रखंड में देवनारायण मंडल (17 वर्ष) और गया में एक व्यक्ति की मौत हुई है.
आज भी होगी बारिश
बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नमी युक्त पुरवा हवा की वजह से बिहार में बादल छाए रहने के साथ छिटपुट बारिश से मौसम सामान्य बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो 13 मई तक मौसम का यह रुख बरकरार रहेगा. सूबे के दक्षिण भागों की तुलना में उत्तरी भागों में अधिक बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. बिहार के राजधानी पटना सहित 27 जिलों में आज बारिश के आसार हैं. कई जिलों में बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है...जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल