Bihar News: 3 बच्चो की मां को अपने ही फुफेरे भाई से हुआ प्यार, पति और बच्चों को छोड़ दोनों ने की कोर्ट मैरिज, महिला का पति बना गवाह

Bihar News: बिहार। बिहार में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहा 3 बच्चो की मां को अपने ही फुफेरे भाई से प्यार हुआ और महिला से अपने परिवार का साथ छोड़ अपने प्रेमी का हाथ थामा सही समझा, और सभी को छोड़कर दोनों ने कोर्ट मैरिज मैरिज कर ली है। उनकी इस शादी में महिला पति ही गवाह बनकर विदा किया।

Update: 2026-01-10 11:32 GMT

Bihar News:  बिहार। बिहार में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहा 3 बच्चो की मां को अपने ही फुफेरे भाई से प्यार हुआ और महिला से अपने परिवार का साथ छोड़ अपने प्रेमी का हाथ थामा सही समझा, और सभी को छोड़कर दोनों ने कोर्ट मैरिज मैरिज कर ली है। उनकी इस शादी में महिला पति ही गवाह बनकर विदा किया।

बिहार के वैशाली में रहने वाली एक महिला रानी कुमारी ने अपने पति और 3 बच्चो को बच्चों को छोड़कर प्रेमी गोबिंद कुमार से कोर्ट मैरिज कर ली है। वही रानी के पति ने भी कुंदन कुमार मल गवाह बनकर अपनी ही पत्नी की शादी में मोहर लगाकर खुशी खुशी विदा कर दिया है और अपने 3 बच्चो की जिम्मेदारी स्वयं लेकर रानी को सभी जिम्मेदारी से भी आजाद कर दिया है।

2011 में रानी की हुई थी पहली शादी

जंदाहा निवासी रानी की पहली शादी आहिरपुरके रहने वाले कुंदन कुमार जंदाहा से 2011 में हुई थी। और मजे की बाद ये है की पहली शादी भी कोर्ट मैरिज थी। कुंदन कुमार अपने ही घर से ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) चलाता है। इस शादी के बाद उनके तीनो बच्चे अपने पिता यानी कुंदन कुमार के साथ ही रहेंगे।

लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग 

रानी का अपने फुफेरे भाई गोविंद कुमार से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लगभग 5 सालो से उनके बीच प्रेम संबंध था। इस रिश्ते के चलते रानी अपने पति और बच्चों को छोड़कर कुंदन के पास जा चुकी थी। कुंदन कुमार जम्मू में काम करता थे इस दौरान भी रानी अपने प्रेमी गोविंद कुमार के पास जा कर रहने लगी थी। डेढ़ महीने पहले भी कुंदन उसे मानकर वापस लाया था।

सामाजिक स्तर है खराब

शादी करने वाले वकील प्रमोद कुमार ने कहा की ये सामाजिक स्तर से खराब बात है। रानी का पहला पति कुंदन कुमार सभी बातों को भूलकर उसे अभी भी साथ रखने को तैयार है। लेकिन रानी और उसका फुफेरा भाई अभी मर्जी ने कानूनी प्रक्रिया से शादी कर रहे है।

Tags:    

Similar News