Bihar Mausam News: जानलेवा हुई गर्मी! लू लगने से एक की मौत, आज भी 12 जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट

Bihar Mausam News: बिहार के कई जिलों में प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. लोगों को गर्म हवाओं के थपेड़े झेलने पड़ रहे हैं. गर्म तेज हवाओं और लू ने जन जीवन को प्रभावित किया है.

Update: 2025-06-12 06:39 GMT

Bihar Mausam News: बिहार के कई जिलों में प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. लोगों को गर्म हवाओं के थपेड़े झेलने पड़ रहे हैं. गर्म तेज हवाओं और लू ने जन जीवन को प्रभावित किया है. कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रह रहा है. आज भी पूरे बिहार में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. 

लू का अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक,  गुरुवार यानी आज कई जिलों में प्रचंड गर्मी से पड़नी वाली है. अगले 24 से 48 घंटे तक ऐसा ही हाल रहेगा. यह गर्मी अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में जारी रहेगी. कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार रहने वाला है. 48 घंटे बाद अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पटना, भोजपुर, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, अरवल, कैमूर (भभुआ), रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, समस्तीपुर, खगड़िया, भागलपुर और बांका जिलों में गर्मी पड़ने वाली है. 

इन जिलों में होगी बारिश 

दूसरी ओर प्रदेश के उत्तरी इलाकों में बारिश की संभावना है. कई जिलों में मेघ गर्जन, हल्की बारिश और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के चलने की संभावना है. उत्तर पश्चिम बिहार के जिलों जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण और गोपालगंज में बारिश हो सकती है. वहीँ उत्तर मध्य बिहार के जिलों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में बूंदाबांदी हो सकती है. 

कैसा रहा बुधवार का मौसम

अगर पिछले 24 घंटे के तापमान की बात करें तो कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. सबसे अधिक तापमान बक्सर जिले में रहा. यहाँ का तापमान  42.8 डिग्री दर्ज किया गया. गोपालगंज में 41.7 डिग्री सेल्सियस तापमान, रोहतास के डेहरी में 41.5 डिग्री, भोजपुर में 40.8 डिग्री, पटना में 40.7 डिग्री, गयाजी और औरंगाबाद में 40.6 डिग्री, मोतिहारी में 40.5 डिग्री, वाल्मीकि नगर, सारण, दरभंगा में 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

लू से युवक की मौत

बिहार में इस कदर गर्मी का कहर पड़ रहा है कि लू लगने से एक युवक की मौत हो गई. शिवहर में एक युवक 30 वर्षीय रवि राम अपने घर की मरम्मत का काम कर रहा था. जो लू की चपेट में आ गया. और उसकी मौत हो गयी. 

Tags:    

Similar News