Bihar Love Affair News: भतीजे का चाची पर आ गया दिल, लव मैरिज करने पहुंचे कोर्ट, वकील ने युवक को जड़ा थप्पड़
Bihar Love Affair News: बिहार के पूर्णिया जिले में एक युवक अपनी चाची के साथ लव मैरिज करने कोर्ट पहुंचा. इस दौरान एक वकील ने इसे गलत बताते हुए युवक को एक थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद महिला वहां से फरार हो गई. पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है.युवक अपनी चाची से लगभग 10 साल छोटा है, साथ ही महिला के दो बच्चे भी हैं.

Bihar Love Affair News: बिहार के पूर्णिया जिले के के.हाट थाना क्षेत्र स्थित कचहरी रोड पर एक ऐसी घटना घटित हुई, जिसने समाज और कानून दोनों के दृष्टिकोण से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 22 वर्षीय युवक मोहम्मद बेलाल अपनी 32 वर्षीय चाची बीबी रोहिडा के साथ कोर्ट में विवाह करने के लिए पहुंचा. दोनों का यह प्रेम प्रसंग समाज में एक अजीबोगरीब घटना बन कर सामने आया.
प्रेम कहानी की शुरुआत और बढ़ती नजदीकियां
मोहम्मद बेलाल ने बताया कि उसके पिता के दो भाई हैं और वह अपने पिता के बड़े भाई का बेटा है. उसके चाचा पंजाब में काम करते हैं, जिसके कारण वह अक्सर अपनी चाची के साथ अकेले घर पर रहता था. शुरू में यह सिर्फ एक सामान्य रिश्ते की तरह था, लेकिन समय के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. मोहम्मद ने स्वीकार किया कि वह अपनी चाची के प्रति आकर्षित हो गया था और लगभग एक साल पहले दोनों के बीच प्यार का बीज बोया गया.
मोहम्मद ने दो महीने पहले अपनी चाची से अपने दिल की बात की और अपने प्यार का इज़हार किया. यह देखकर बीबी रोहिडा ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और दोनों ने मिलकर अपनी भावी शादी की योजना बनानी शुरू की. हालांकि, चाचा के परदेस में होने का फायदा उठाते हुए दोनों ने खुलकर एक-दूसरे से मिलना-जुलना शुरू कर दिया. दोनों नियमित रूप से एक-दूसरे से मिलते थे और कभी-कभी एक-दूसरे को घुमाने भी ले जाते थे.
कोर्ट में विवाद और वकीलों का विरोध
शनिवार को जब दोनों कोर्ट में पहुंचे, तो उन्होंने अपनी शादी के लिए आवेदन किया. इस दौरान उन्होंने वकीलों से मदद ली, लेकिन जैसे ही यह मामला सामने आया, वकील दो गुटों में बंट गए. एक वकील ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह विवाह समाज में गलत संदेश भेजेगा और इसे रोकना जरूरी है. दूसरी ओर, एक अन्य वकील ने इसे निजी मामला बताते हुए इसका विरोध किया. वकील ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता है और इसे रोकना गलत होगा.
इस विरोध के बीच एक वकील ने भतीजे को थप्पड़ मारते हुए यह कहा कि यह कृत्य समाज और परिवार के लिए उचित नहीं है. एक ओर वकील ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि किसी को भी उसके क्लाइंट को मारने का अधिकार नहीं है. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के वकीलों के बीच तीखी बहस होने लगी.
मौके पर पहुंची पुलिस
समीप में स्थित पुलिस को सूचित किया गया और जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो भतीजे को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया. पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचने के लिए भतीजे से विस्तृत पूछताछ की. हालांकि, इस बीच महिला, बीबी रोहिडा, मौके से फरार हो गई. पुलिस महिला के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने कहा कि अगर महिला या उसके परिवार से कोई शिकायत दर्ज होती है, तो उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
के.हाट थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है, और महिला का भी पता लगाने के लिए छानबीन जारी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में फिलहाल किसी भी पक्ष से कोई औपचारिक शिकायत या आवेदन नहीं मिला है, लेकिन जैसे ही कोई आवेदन मिलता है, पुलिस उस पर उचित कार्रवाई करेगी.