Bihar Lightning Death News: कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली! पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान
Bihar Lightning Death News: बिहार में मानसून ने दस्तक देते ही जहाँ लोगों को राहत पहुंचाई है. वहीँ दूसरी तरफ लोगो की जान पर बना आयी है. बारिश के साथ हो गिर रही आकाशीय बिजली एक बार फिर कहर बनकर टूट रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों में आकाशीय बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई है.
Bihar Lightning Death News
Bihar Lightning Death News: बिहार में मानसून ने दस्तक देते ही जहाँ लोगों को राहत पहुंचाई है. वहीँ दूसरी तरफ लोगो की जान पर बना आयी है. बारिश के साथ हो गिर रही आकाशीय बिजली एक बार फिर कहर बनकर टूट रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों में आकाशीय बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई है.
आकाशीय बिजली से 19 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक़, पिछले 24 घंटों में यानी गुरुवार को बिहार के अलग अलग जिलों मे भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हुई हैं. राज्य में बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई है. आकाशीय बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौत नालंदा में हुई है. नालंदा में 5 लोगों की मौत हुई है. बांका में 2 की जान गयी है. पटना में भी 2 की मौत हुई है. शेखपुरा में 01, औरंगाबाद में 01, समस्तीपुर में 01, नवादा में 01, जमुई में 01 और जहानाबाद में 1 व्यक्ति की मौत हुई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुःख
19 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है. साथ ही मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, " राज्य के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मृत्यु दुःखद। आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हूं. मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रु॰ अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया. लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
बिहार में आकाशीय बिजली बड़ी समस्या
बता दें, बिहार में आकाशीय बिजली (Lightning) एक गंभीर प्राकृतिक आपदा है, आकाशीय बिजली से बिहार में हर साल कई लोगों की जान चली जाती है. बिहार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2023-2024 के अनुसार, राज्य में वर्ष 2022-23 में बिजली और वज्रपात से संबंधित 400 मौतें हुईं. जिसमे सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के किसान और चरवाहे थे. अप्रैल 2025 को आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई थी.
आकाशीय बिजली से कैसे बचें
ऊंची नुकीली संरचनाओं, पेड़ों पर आकाशीय बिजली गिरने की अधिक संभावना होती है. ऐसे स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है. धातु का मचान, धातु के उपकरण, पानी के पाइप या प्लम्बिंग, बिजली का संचालन करने वाली सामग्री अथवा सतहों के संपर्क से बचें. ऊंची अधोसंरचनाएं, पहाड़ी टेकरी, बिजली के खंभे, टेलीफोन के खंभे, ऊंचा पेड़, छत, मचान, धातु की सीढ़ी, बड़े मशीन जैसे बुलडोजर, क्रेन और ट्रैक्टर जैसे वाहनों से दूर रहें. विस्फोट संभावित क्षेत्रों तथा उद्योग स्थलों से तत्काल सुरक्षित स्थल की ओर प्रस्थान करें. धातु युक्त वाहनों से विद्युत प्रवाह संभावित होने के कारण तुरंत सुरक्षित स्थलों की ओर जाएं. सड़क पर होने पर तुरंत किसी भवन के अंदर शरण लें. आकाशीय बिजली के गर्जन सुनाई देने के बाद कम से कम 30 मिनट तक सुरक्षित स्थान पर बने रहें.