IPS Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 62 IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के SP बदले, देखें लिस्ट

IPS Transfer News: बिहार सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेर बदल किया है. बिहार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. एक साथ 62 आईपीएस ( भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों का तबादला हुआ है

Update: 2024-12-30 03:45 GMT

IPS Transfer News

IPS Transfer News: बिहार सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेर बदल किया है. बिहार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. एक साथ 62 आईपीएस ( भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों का तबादला हुआ है. बांका, अरवल, वैशाली, दरभंगा (ग्रामीण), नवगछिया, जमुई समेत कई जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) भी बदले गए हैं. इस सबन्द्ग में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. 

जारी आदेश के अनुसार, पटना के एसएसपी आईपीएस राजीव मिश्रा(IPS Rajeev Mishra) का प्रमोशन हुआ है. आईपीएस राजीव मिश्रा को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के अपर महानिदेशक आईपीएस कुंदन कृष्णन(IPS Kundan Krishnan) को विशेष कार्य बल के अपर पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

सीआईडी के एसपी आईपीएस अवकाश कुमार(IPS Avkash Kumar) को पटना का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है. 1996 बैच के आईपीएस डॉ अमित कुमार जैन(IPS Dr. Amit Kumar Jain) जो अपराध अनुंसधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक और बिहार मानवाधिकार आयोग के अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उनसे बिहार मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी ले ली गई है. 

वहीँ आईपीएस आनंद कुमार(IPS Anand Kumar) को गया का एससपी बनाया गया है. आईपीएस विनय कुमार(IPS Vinay Kumar) को एसटीएफ का आईजी बनाया गया है. इसके अतिरिक्त उन्हें आईजी मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है. मिथिला क्षेत्र के आईजी आईपीएस राजेश कुमार(IPS Rajesh Kumar) को मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी दी गयी है. इससे पहले वह पुलिस महान निरीक्षक, मिथिला क्षेत्र दरभंगा के पद पर तैनात थे. वहीँ पूर्णिया के आईजी आईपीएस राकेश राठी(IPS Rakesh Rathi) को तकनीकी सेवाओं का आईजी नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही आईजी आर्थिक अपराध इकाई, साइबर क्राइम का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

कैमूर के एसपी आईपीएस  ललित मोहन शर्मा(IPS Lalit Mohan Sharma) को वैशाली का एसपी बनाया गया है. वहीं 1998 बैच के आईपीएस अमृतराज(IPS Amritraj) को अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) बनाया गया है. वह अब तक अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) की जिम्मेदारी निभा रहे थे. आतंकवाद निरोधक दस्ता के पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस शालीन (IPS Shaleen) को पुलिस महानिरीक्षक ,सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनसे विशेष सशस्त्र पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है.

मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी आईपीएस विक्रम सिहाग(IPS Vikram Sihag) को एसपी ग्रामीण, पटना बनाया गया है. विशेष कार्यबल अभियान के एसपी आईपीएस अंजनी कुमार(IPS Anjani Kumar) को अररिया का एसपी नियुक्त किया गया है. पटना के एसपी लॉ एंड ऑर्डर एंड सिक्योरिटी संजय कुमार अपने पद पर बने रहेंगे. दरभंगा की एसपी ग्रामीण काम्या मिश्रा को  बिहार पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. 

देखें पूरी लिस्ट

















 


 


 


 


 


 


Tags:    

Similar News