IAS Transfer News 2025: तबादलों का सिलसिला जारी! फिर हुआ कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, जानिये किसको मिली क्या जिम्मेदारी

IAS Transfer News 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Elections 2025) से पहले लगातार प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला(Bihar IAS Transfer) किया गया है.

Update: 2025-07-02 06:59 GMT

IAS Transfer News 2025

IAS Transfer News 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Elections 2025) से पहले लगातार प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है. ताकि राज्य की कानून और प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाया जा सके. इसी कड़ी में मंगलवार को भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला(Bihar IAS Transfer) किया गया है. 

कई आईएएस का ट्रांसफर 

तबादले और पोस्टिंग को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके अनुसार, अपर मुख्य सचिव आईएएस मिहिर कुमार सिंह(IAS Mihir Kumar Singh), आईएएस लोकेश कुमार सिंह(IAS Lokesh Kumar Singh), आईएएस संदीप आर पुडलकट्टी(IAS Sandeep R Pudlakatti), आईएएस बी कार्तिकेय धनजी(IAS B Karthikeya Dhanji) और आईएएस चंद्रशेखर सिंह(IAS Chandrashekhar Singh) का तबादला हुआ है.

इन अधिकारी हुआ तबादला

 पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव आईएएस मिहिर कुमार सिंह(IAS Mihir Kumar Singh) को उद्योग विभाग का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. साथ ही परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव आईएएस लोकेश कुमार सिंह(IAS Lokesh Kumar Singh) को स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

आईएएस संदीप आर पुडलकट्टी(IAS Sandeep R Pudlakatti) को  पथ निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है. साथ ही वे सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे.

आईएएस बी कार्तिकेय धनजी(IAS B Karthikeya Dhanji) को गन्ना उद्योग विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे. 

 पटना के प्रमंडल आयुक्त चंद्रशेखर(IAS Chandrashekhar Singh) को सचिव आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

देखें ट्रांसफर लिस्ट

 

Tags:    

Similar News