IAS Transfer News: कई IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, आईएएस वंदना प्रेयसी बनीं समाज कल्याण विभाग की सचिव, देखिए पूरी लिस्ट

IAS Transfer News:बिहार की नीतीश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के 6 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जिसमे वरिष्ठ अधिकारी शामिल है. वहीँ कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

Update: 2025-04-14 07:07 GMT
IAS Transfer News: राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS समेत कई अधिकारियों का तबादला

IAS Transfer News

  • whatsapp icon

IAS Transfer News: बिहार की नीतीश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के 6 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जिसमे वरिष्ठ अधिकारी शामिल है. वहीँ कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. 

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, आईएएस हरजोत कौर(IAS Harjot Kaur), आईएएस वंदना प्रेयसी(IAS Vandana Preyasi), आईएएस मिहिर कुमार सिंह(IAS Mihir Kumar Singh), आईएएस सफीना एएन(IAS Safina AN), आईएएस प्रेम सिंह मीणा(IAS Prem Singh Meena) और आईएएस कुंदन कुमार(IAS Kundan Kumar) का तबादला हुआ है. 

आईएएस हरजोत कौर(IAS Harjot Kaur) को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. वो अब तक समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल रही थी. इसी तरह पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव आईएएस मिहिर कुमार सिंह(IAS Mihir Kumar Singh) को उद्योग विभाग का अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 

मगध प्रमंडल के आयुक्त रहे आईएएस प्रेम सिंह मीणा(IAS Prem Singh Meena) को राजस्व पर्षद का अपर सदस्य बनाया गया है. वहीँ, राजस्व पर्षद की सदस्य आईएएस डॉ. सफीना एएन(IAS Dr. Safina AN) को मगध प्रमंडल के आयुक्त के रूप में पदस्थापित किया गया है. साथ ही वह अपर महानिदेशक, बिपार्ड गया के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी.

आईएएस कुंदन कुमार पूर्ववत रूप से आईडा (IDA) के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे. वर्त्तमान में वो बिहार भवन. नयी दिल्ली में स्थानिक आयुक्त हैं. आईएएस वंदना प्रेयसी(IAS Vandana Preyasi) को समाज कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है. आईएएस वंदना प्रेयसी उद्योग विभाग की सचिव के पद पर तैनात थी. 

देखें लिस्ट




 


Tags:    

Similar News