Bihar Election 2025: बिहार में 28 जून को होगा मतदान, पहली बार ई-वोटिंग से चुनाव, अब घर बैठे मोबाइल से करेंगे मतदान
Bihar Election 2025:
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 में इलेक्शन कमीशन ऐसा काम करने जा रही है जो शायद आज तक पहले किसी चुनाव में नहीं हुआ. डिजिटल क्रांति की ओर एक अनोखी पहल करते हुए बिहार राज्य निर्वाचन आयोग(Bihar State Election Commission) ई-वोटिंग की शुरुआत कर रहा है. अब मतदाता घर बैठे सुरक्षित तरीके से वोट डाल सकेंगे.
राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थानीय निकायों के आगामी नगर पालिका आम उप निर्वाचन 2025 को लेकर सभी तैयारियां कर ली है. इसी कड़ी में राज्य निर्वाचन आयोग ने ई-वोटिंग की शुरुआत की है. ई-वोटिंग की शुरुआत दिव्यांगजनों, वृद्धजनों और प्रवासी नागरिकों को ध्यान में रखकर कर रही है. ताकि मतदाता बिना किसी परेशानी के आसानी से घर बैठे मतदान कर सके. क्योंकि कई मतदाता शारीरिक कठिनाइयों के कारण और राज्य से दूर होने के बूथ पर नहीं आ सकते हैं. ऐसे में ई-वोटिंग घर में रहकर मतदान करेंगे.
राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि "इस बार नगर निकाय आम उपचुनाव 2025 में ई-वोटिंग को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया जाएगा. आयोग का लक्ष्य है कि बुजुर्ग, दिव्यांगजन और प्रवासी मतदाता अपने घर से ही सुरक्षित और गरिमामय तरीके से वोट डाल सकें.आयोग की कोशिश है प्रत्येक मतदाता को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण और सुलभ मतदान प्रक्रिया उपलब्ध कराई जाए. इसी उद्देश्य से ई-वोटिंग का प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अब तक 10,000 मतदाताओं ने ई-वोटिंग के लिए पंजीकरण कराया है और 50 हजार मतदाता ई-वोटिंग के जरिए और बिना मतदान केंद्र पर जाए अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
ई-वोटिंग के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. सुरक्षा से अपनी सहमति देनी होती है. इसके बाद मतदाता का चेहरा सेल्फी के माध्यम से लाइव वेरीफाई किया जाएगा. फोटोग्राफ को मतदाता पहचान पत्र (EPIC) पर मौजूद पुराने फोटो से एआई-बेस्ड टेक्नोलॉजी से मैच किया जायेगा.
बता दें, 28 जून को कोचस नगर निकाय का मतदान होना है, जिसमें पहली बार ई-वोटिंग सिस्टम लागू की गई है. वोटिंग सुबह 7:00 से दोपहर 1:00 बजे तक होगी. वहीं, 30 जून को काउंटिंग होगी.
जिसके लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहा है.