Breaking News: अभी-अभी: पूर्व CM जीतन राम मांझी की समधन ज्योति देवी पर हमला, चुनाव प्रचार के दौरान हुई वारदात, बाराचट्टी से लड़ रही हैं चुनाव

Jyoti Devi Attack: सुलेबट्टा क्षेत्र में पत्थरबाजी के दौरान घायल हुईं मांझी की समधन; फिलहाल खतरे से बाहर, पुलिस जांच में जुटी

Update: 2025-11-05 13:41 GMT

Jyoti Devi Attack: गया। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के बीच मंगलवार को गया जिले की बाराचट्टी सीट से हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) प्रत्याशी ज्योति देवी पर हमला हो गया है। ज्योति देवी पूर्व CM और हम के संस्थापक जीतन राम मांझी की समधन हैं। चुनाव प्रचार के दौरान सुलेबट्टा इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी खुली जीप पर पत्थर फेंके जिसमें वे पूरी तरह घायल हो गईं। उन्हें तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।

हमले के वक्त खुली जीप में चल रहा था प्रचार 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह ज्योति देवी बाराचट्टी विधानसभा के सुलेबट्टा इलाके में खुले वाहन से प्रचार कर रही थीं। तभी भीड़ से अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई। एक पत्थर सीधे उनके सिर पर लगा जिससे उन्हें चोट आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और अब पूरे इलाके में एक्स्ट्रा सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

HAM प्रत्याशी ज्योति देवी, मांझी परिवार से जुड़ी दूसरी बड़ी उम्मीदवार

बाराचट्टी सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है। एनडीए के सीट बंटवारे में जीतन राम मांझी की पार्टी HAM (सेक्यूलर) को 6 सीटें मिली थीं, जिनमें से तीन टिकट उनके परिवार को दिए गए। इमामगंज से उनकी बहू दीपा कुमारी, बाराचट्टी से समधन ज्योति देवी और जमुई के सिकंदरा से दामाद प्रफुल्ल कुमार मांझी मैदान में हैं।

हमले के बाद सियासी हलचल, सुरक्षा बढ़ाई गई

इस हमले के बाद हम पार्टी ने कड़ी निंदा की है और प्रशासन से आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। गया एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान के लिए इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं, मांझी ने कहा लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। ज्योति देवी पर हमला चुनावी साजिश का हिस्सा है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Tags:    

Similar News