Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की जन सुराज ने जारी की 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, खुद राघोपुर से उतरेंगे चुनावी मैदान में? देखें पूरी लिस्ट

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) को लेकर जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।

Update: 2025-10-13 10:58 GMT

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) को लेकर जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 65 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं जिनमें 20 सुरक्षित सीटें, 19 अनुसूचित जाति और 1 अनुसूचित जनजाति और 46 सामान्य सीटें शामिल हैं।

पार्टी ने अपने वादे के मुताबिक हर वर्ग को आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने का दावा किया है। इस लिस्ट में अति पिछड़ा वर्ग से 14 उम्मीदवार शामिल हैं जिनमें 10 हिंदू और 4 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं।

लिस्ट में कौन-कौन शामिल?

पार्टी की तरफ से जारी सूची में पश्चिम चंपारण के नौतन से संतोष चौधरी, पूर्वी चंपारण की रक्सौल सीट से कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल, मधेपुरा से शशि कुमार यादव, दरभंगा से आमिर हैदर, भागलपुर से अभय कांत झा जैसे कई नाम शामिल हैं। कुल मिलाकर सूची में बिहार के उत्तर से दक्षिण तक हर क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं।

65 नामों में अब भी नहीं है प्रशांत किशोर का नाम

पहली लिस्ट की तरह इस दूसरी लिस्ट में भी प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का नाम नहीं है। राघोपुर सीट को खाली रखा गया है, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है कि प्रशांत किशोर इसी सीट से मैदान में उतर सकते हैं। अब तक जन सुराज पार्टी 116 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, पहली लिस्ट के 51 और दूसरी के 65 नाम शामिल थे।

भागलपुर से अभय कांत झा को मिला टिकट

भागलपुर सीट से अभय कांत झा (Abhay Kant Jha) को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रशांत किशोर ने बताया कि भागलपुर दंगा बिहार के सामाजिक-राजनीतिक इतिहास का दर्दनाक अध्याय था, और अभय झा ने उस दौर में लगभग 850 दंगा पीड़ित परिवारों की कानूनी मदद की थी। उन्होंने कहा, अभय झा ने कभी निजी लाभ के लिए राजनीति नहीं की, बल्कि अब वे जन सुराज के जरिए बिहार के सामाजिक बदलाव में योगदान देना चाहते हैं।

पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी अब जन सुराज में

पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी (Ramchandra Sahni) ने भी जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया है। सहनी 2005 से 2010 तक मंत्री और 2020 तक विधायक रहे हैं। उन्होंने कहा, भले ही बीजेपी ने पिछली बार उम्र के कारण टिकट नहीं दिया, लेकिन मैं संगठन से जुड़ा रहा। प्रशांत किशोर का विज़न और बिहार के लिए उनका रोडमैप मुझे आकर्षित करता है।

सीटों का सामाजिक समीकरण

सूत्रों के अनुसार, इस सूची में महिलाओं (Women) और अल्पसंख्यकों (Minorities) को भी प्राथमिकता दी गई है। पार्टी का कहना है कि यह सिर्फ चुनावी सूची नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और जनभागीदारी का दस्तावेज है।
क्या राघोपुर से उतरेंगे PK?
अब सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है क्या प्रशांत किशोर राघोपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे? राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि राघोपुर, जो वर्तमान में तेजस्वी यादव का गढ़ माना जाता है, वहाँ से उतरना जन सुराज की सबसे बड़ी राजनीतिक चाल साबित हो सकती है।

देखें उम्मीदवारों की पूरी सूची

क्रम सं. जिला विधानसभा संख्या विधानसभा नाम उम्मीदवार का नाम

1 पश्चिम चंपारण 6 नौतन संतोष चौधरी
2 पूर्वी चंपारण 10 रक्सौल कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल
3 पूर्वी चंपारण 12 नरकटिया लाल बाबू यादव
4 पूर्वी चंपारण 15 केसरिया नाज़ अहमद खान उर्फ पप्पू खान
5 पूर्वी चंपारण 16 कल्याणपुर डॉ. मनतोष साहनी
6 पूर्वी चंपारण 20 चिरैया संजय सिंह
7 शिवहर 22 शिवहर नीरज सिंह
8 सीतामढ़ी 23 रीगा कृष्ण मोहन
9 सीतामढ़ी 24 बथनाहा (SC) डॉ. नवल किशोर चौधरी
10 सीतामढ़ी 27 बाजपट्टी आजम हुसैन अनवर
11 सीतामढ़ी 28 सीतामढ़ी जियाउद्दीन खान
12 मधुबनी 31 हरलाखी रत्नेश्वर ठाकुर
13 मधुबनी 37 राजनगर (SC) डॉ. सुरेन्द्र कुमार दास
14 मधुबनी 38 झंझारपुर केशव भंडारी
15 सुपौल 42 पिपरा इन्द्रदेव साह
16 सुपौल 44 त्रिवेणीगंज (SC) प्रदीप राम
17 अररिया 46 नरपतगंज जनार्दन यादव
18 किशनगंज 53 ठाकुरगंज मो. एकरामुल हक
19 पूर्णिया 58 कसबा इत्तेफाक आलम उर्फ मुन्ना
20 पूर्णिया 59 बनमनखी (SC) मनोज कुमार ऋषि
21 पूर्णिया 60 रूपौली अमोद कुमार
22 कटिहार 63 कटिहार डॉ. गाज़ी शरीक
23 कटिहार 64 कदवा मो. शहरयार
24 कटिहार 65 बलरामपुर अशब आलम
25 कटिहार 67 मनीहारी (ST) बबलू सोरेन
26 कटिहार 69 कोरहा (SC) निर्मल कुमार राज
27 मधेपुरा 72 सिंघेश्वर (SC) प्रमोद कुमार राम
28 मधेपुरा 73 मधेपुरा शशि कुमार यादव
29 सहरसा 74 सोनबरसा (SC) सत्येन्द्र हाजरा
30 दरभंगा 78 कुशेश्वर स्थान (SC) शत्रुधन पासवान
31 दरभंगा 79 गौरा बौराम डॉ. इफ्तिखार आलम
32 दरभंगा 85 बहादुरपुर आमिर हायदर
33 सीवान 110 बरहरिया डॉ. शाहनवाज़
34 सीवान 111 गोरेयाकोठी एजाज़ अहमद सिद्दीकी
35 सारण 116 तरैया सत्येन्द्र कुमार साहनी
36 वैशाली 127 राजापाकर (SC) मुकेश कुमार राम
37 वैशाली 129 महनार डॉ. राजेश चौरसिया
38 वैशाली 130 पातेपुर (SC) दशाई चौधरी
39 समस्तीपुर 132 वारिसनगर सत्य नारायण उर्फ प्रदीप साहनी
40 समस्तीपुर 134 उजियारपुर दुर्गा प्रसाद सिंह
41 समस्तीपुर 139 रोसेरा (SC) रोहित पासवान
42 समस्तीपुर 140 हसनपुर इंदु गुप्ता
43 बेगूसराय 141 चेरिया बरियारपुर डॉ. मृत्युंजय
44 बेगूसराय 147 बखरी (SC) डॉ. संजय कुमार पासवान
45 खगड़िया 148 अलौली (SC) अभिशंक कुमार
46 भागलपुर 155 कहलgaon मंजर आलम
47 भागलपुर 156 भागलपुर अभय कांत झा
48 मुंगेर 164 तारापुर डॉ. संतोष सिंह
49 मुंगेर 166 जमालपुर लल्लन जी यादव
50 लखीसराय 167 सूर्यगढ़ा अमित सागर
51 नालंदा 174 इसलामपुर तनुजा कुमारी
52 नालंदा 177 हरनौत कमलेश पासवान
53 पटना - बाढ़ 180 बख्तियारपुर बाल्मीकि सिंह
54 पटना - ग्रामीण 188 फुलवारी (SC) प्रो. शशिकांत प्रसाद
55 पटना - ग्रामीण 189 मसौढ़ी (SC) राजेश्वर मांझी
56 भोजपुर 192 संदेश राजीव रंजन सिंह
57 बक्सर 200 बक्सर तथागत हर्ष वर्धन
58 बक्सर 201 डुमरांव शिवांग विजय सिंह
59 बक्सर 202 राजपुर (SC) धनंजय पासवान
60 कैमूर (भभुआ) 206 चैनपुर हेमंत चौबे
61 रोहतास 211 नोखा डीएसपी-नस्रुल्लाह खान
62 औरंगाबाद 222 कुटुंबा (SC) श्याम बली राम उर्फ महाबली पासवान
63 गया 228 बराचट्टी (SC) इं. हेमंत पासवान
64 गया 231 टिकारी डॉ. शशि यादव
65 गया 234 वजीरगंज संतोष कुमार
Tags:    

Similar News