Bihar Education Department X Account Hacked: बिहार शिक्षा विभाग का आधिकारिक X अकाउंट हैक, हैकर ने पोस्ट किये ऐसे कंटेंट, नाम भी बदला
Bihar Education Department X Account Hacked:
Bihar Education Department X Account Hacked: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक बार फिर बिहार शिक्षा विभाग का आधिकारिक X अकाउंट(Bihar Education Department X account) हैक हो गया है. अकाउंट हैक होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.
शिक्षा विभाग का X अकाउंट हैक
जानकारी के मुताबिक़, शिक्षा विभाग का आधिकारिक X अकाउंट को देर रात करीब 14 घंटे पहले हैक हुआ. हैकरों ने एक्स अकाउंट को हैक करने के बाद कुल 9 पोस्ट और री पोस्ट किया. इतना ही नहीं अकाउंट का नाम बदलकर ether fi कर दिया है. ether fi एक तरह का डिजिटल क्रिप्टोकरंसी जो पियर टू पियर लेन देन, माईनिग और अन्य तकनीक का इस्तेमाल करती है. इसकी पहले से एक आधिकारिक अकाउंट है.
जांच में जुटी टीम
अकाउंट हैक होने की जानकारी होते ही आईटी विभाग की पूरी टीम इस ठीक करने जुट गयी. जिसके बाद बुधवार सुबह इस ठीक कर लिया गया. आईटी विभाग अकाउंट हैकिंग की जांच में जुट गई है. पता किया जा रहा है कि एक्स हैंडल को कहां से हैक किया गया है. उसका आईपी एड्रेस निकाला जा रहा है.
पहले भी हुआ था हैक
बात दें इससे पहले भी बिहार शिक्षा विभाग का अकाउंट हैक हो चूका है. साल 2019 में हैकरों ने वेबसाइट हैक किया था. तब वेबसाइट खोलने पर 'Love You Pakistan' लिखा आ रहा था. साथ ही आवश्यक जानकारी डिलीट कर दिया गया था.