Bihar Dalit Family Protest : श्मशान का रास्ता नहीं मिला, तो दलित परिवार ने बीच चौराहे पर फूँक दी चिता, पढ़े पूरी स्टोरी
Bihar Dalit Family Protest : बिहार के वैशाली जिले में एक परिवार ने सड़क चौराहे पर बुजुर्ग महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया, उन्हें श्मशान घाट जाने का रास्ता नही मिला
Bihar Dalit Family Protest : श्मशान का रास्ता नहीं मिला, तो दलित परिवार ने बीच चौराहे पर फूँक दी चिता, पढ़े पूरी स्टोरी
Bihar Dalit Family Protest : वैशाली : बिहार के वैशाली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने मानवता और प्रशासनिक व्यवस्था दोनों को हिला कर रख दिया है, यहाँ एक दलित परिवार को श्मशान घाट जानें का रास्ता नही मिला तो उस मजबूर परिवार ने बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार सड़क किनारे चौराहे पर कर दिया|
Bihar Dalit Family Protest : पूरा मामला वैशाली जिले के गरौल थाना क्षेत्र के सोनधो मुबारकपुर मांझी टोला का बताया जा रहा है, यहाँ रहने वाली झपकी देवी जिनका 91 साल की आयु में निधन हो गया था, जब परिवार वाले अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट की तरफ गए, तो उन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया,परिवार वालो ने आरोप लगाया की स्थानीय लोगो और दुकानदारो ने श्मशान घाट जानें वाले रास्ते पर कब्जा कर रखा है, और उन्हें आगे जाने से रोक दिया गया, बहुत हंगामा हुआ फिर भी उन्हें आगे जाने नही दिया गया, तो गुस्से में और मज़बूरी में परिवार वालो ने सड़क के चौराहे पर ही शव का चिता सजाकर अंतिम संस्कार कर दिया|
बीच सड़क चौराहे पर जलती यह चिता प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर रही है, और वही इस मामले में ग्रामीणों का कहना है वो रास्ता काफी समय से बंद है और इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कड़ी करवाई नही हुई| संदेश मांझी जो की मृतक महिला का बेटा है, ने बताया की जब हमें रास्ता नही मिला तो हमारे पास कोई रास्ता नही बचा, हमें वही सड़क किनारे अंतिम संस्कार करना पड़ा, वही गाँव के एक दुकानदार शंकर ठाकुर ने बताया की रास्ता पहले था, लेकिन अब नही जाने दिया जा रहा, मिली जानकारी के बाद पुलिस आई तो लेकिन कुछ किया नही|
इस घटना ने जब तुल पकड़ा तो वैशाली की DM वर्षा सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया, कैमरे के आगे आने से अधिकारी आनाकानी कर रहे है, इस मामले में उंचे स्तर पर जाँच समिति बनाया गया है, महुआ के एडीओ सीएसपी और गरौल के बीडीओ इस मामले की पड़ताल करेंगे प्रशासन ने कहा है की अतिक्रमणकारियों और लापरवाही बरतने वाले सभी लोगो को कड़ी सजा दी जाएगी, और वही एक स्थानीय प्रतिनिधि रूबी देवी ने इस मामले का समर्थन किया,और कहा की सभी लोग एक साथ मीटिंग कर इस परेशानी का स्थाई समाधान खोजे ताकि आगे चलकर किसी परिवार को ऐसा न करना पड़े|