Bihar Crime News: बेटी ही निकली बाप की कातिल...पति और बॉयफ्रेंड संग मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, वजह सुनकर उड़ जाएंगे होश!

Bihar Crime News: दिलदहला देने वाला मामला बिहार के सहरसा से सामने आया है. एक कलयुगी बेटी ने कुछ संपत्ति के लालच में अपने ही बाप की जान लेली.

Update: 2025-07-11 11:21 GMT

Bihar Crime News

Bihar Crime News: बाप बेटी का रिश्ता बहुत पवित्र होता है. पिता अपनी बेटी के लिए एक हीरो, रक्षक, और उसका पहला दोस्त होता है. पिता अपनी बेटी के लिए सबकुछ त्यागने तैयार रहता है. बेटी की खुशियों लिए सबकुछ करता है. बेटी चाहे कितनी भी बड़ी हो जाए हमेशा उनके लिए बच्ची रहती है. लेकिन क्या हो जब बेटी ही बाप की दुश्मन बन जाए. ऐसा ही दिलदहला देने वाला मामला बिहार के सहरसा से सामने आया है. एक कलयुगी बेटी ने कुछ संपत्ति के लालच में अपने ही बाप की जान लेली.

क्या है मामला 

मामला पतरघट थाना क्षेत्र के जम्हरा गांव का है. 15 मई को काली स्थान के सड़क किनारे गड्ढे में एक लाश मिली थी. लाश की मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गयी थी. मृतक की पहचान जम्हारा निवासी मदन सिंह (55) के रूप में हुई. मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. जांच के लिए पुलिस अधीक्षक हिमांशु के ने सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया था.

बेटी ने ली बाप की जान 

पुलिस मामले की जांच में हुई थी. जिसका खुलासा अब हो गया है. 14 मई को हुई हत्या का पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने बताया ह्त्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक की बेटी ही थी. बेटी पिंकी कुमारी ने संपत्ति के लिए अपने पिता की हटाया करवा दी. बेटी पिंकी कुमारी ने पति संटू कुमार सिंह और दोस्त(प्रेमी)मंतोष कुमार के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची. पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले में पुलिस ने 13 साल के नाती को भी हिरासत में लिया है. 

जमीन की लालच में की ह्त्या 

दरअसल, मृतक पिता अपने भाई की बेटी के लिए अपनी 3 कट्ठा जमीन बेच रहे थे. इसके सारे पैसे शादी में खर्च होने थे. बेटी ने भी इसमें हिस्सा मांगा लेकिन पिता ने मना कर दिया. इससे नाराज बेटी ने पिता के ह्त्या की साजिश रची. साजिश के तहत 13 मई की रात अपने 13 साल के बेटे से कहकर पिता को घर बुलाया. शाम 7 बजे मदन अपनी बेटी पिंकी के घर पहुंचे. जहाँ मौका देखकर बेटी ने सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी. उसके बाद दोस्त मंतोष कुमार की मदद से शव को घर से 100 मीटर दूर काली स्थान के पास गड्ढे में फेंक दिया. 


Tags:    

Similar News