Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव... स्कूल संचालक समेत तीन लोगों की गोली मार कर हत्या, घर में घुसकर मारी गोली

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. पटना के बिजनेस गोपाल खेमका की हत्या का मामला अभी शांत हुआ नहीं था. इसी बीच ह्त्या की दो और वारदात सामने आ गयी. दो अलग जिलों में गोली मारकर तीन लोगों की ह्त्या कर दी गयी.

Update: 2025-07-07 05:43 GMT

Bihar Crime News

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. पटना के बिजनेस गोपाल खेमका की हत्या का मामला अभी शांत हुआ नहीं था. इसी बीच ह्त्या की दो और वारदात सामने आ गयी. दो अलग जिलों में गोली मारकर तीन लोगों की ह्त्या कर दी गयी.  

पटना में देर रात निजी स्कूल संचालक को गोली मारकर मौत के घात उतार दिया गया. वहीँ नालंदा में दो लोगों को घर में घुसकर गोली मार दी. यहाँ एक 20 साल की लड़की और 16 साल के लड़के की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है. इस दोनों घटना से हड़कंप मच गया है. पटना में क़रीबारी के बाद स्कूल संचालक और नालंदा में हुए डबल मर्डर ने राज्‍य की कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. 

पटना में स्कूल संचालक का मर्डर

जानकारी के मुताबिक़, पहला मामला पटना से सटे खगौल थाना क्षेत्र के DAV पब्लिक स्कूल के पास का है. मृतक अजीत कुमार की उम्र करीब 50 वर्ष थी और वे मुस्तफापुर के रहने वाले थे. अजीत कुमार एक निजी स्कूल का संचालन करते थे. अजीत स्‍कूटी से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. गोली उनके सिर में लगी. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. 

इधर, गोली लगते ही मौके पर अजीत कुमार की मौत हो गई. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस दी. सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर कौन थे और उन्होंने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. जल्दी ही अपराधी को पकड़ लिया जायेगा. 

नालंदा में दो की ह्त्या

दूसरा मामला नालंदा जिले के दीपनगर थाना इलाके के डुमरावां गांव का है. यहाँ बच्चों के मामूली विवाद में दो पड़ोसी भिड़ गए. गांव में अखंड कीर्तन हो रहा था. जहां बच्चों का दूसरे टोला के बच्चों से विवाद हो गया. देखते देखते यह विवाद इतना बढ़ा कि गोलीबारी करने लगे. दूसरे पक्ष के लोगो ने घर में घुस कर गोली चला दी. दो लोगों की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है. मृतकों की पहचान अन्नू कुमारी(19 वर्ष) और हिमांशु कुमार(16 वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. गुस्साए लोगो ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच जा रही है. मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

 

Tags:    

Similar News