Bihar Congress Observer List: बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए 58 ऑब्जर्वर, MP -छत्तीसगढ़ के नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Bihar Congress Observer List: कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पर्यवेक्षकों(Congress Observer) की नियुक्ति कर दी है. कांग्रेस ने 58 पार्टी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है.

Update: 2025-06-30 08:03 GMT

Bihar Congress Observer List

Bihar Congress Observer List: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025(Bihar Assembly Election 2025) होने वाला है. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. सभी पार्टियां जगह हह रैलियां निकाल रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पर्यवेक्षकों(Congress Observer) की नियुक्ति कर दी है. कांग्रेस ने 58 पार्टी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. 

कांग्रेस ने जारी की पर्यवेक्षकों की लिस्ट 

रविवार की रात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे(Congress President Mallikarjun Kharge) ने चुनाव के लिए 58 पार्टी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के लिएपार्टी पदाधिकारियों को एआईसीसी पर्यवेक्षकों को बधाई दी है. पर्यवेक्षकों की लिस्ट में सेवानिवृत्त विंग कमांडर अनुमा आचार्य, पूर्व मंत्री अमरजीत, पूर्व विधायक शैलेश पांडेय अली मेहंदी, अशोक चांदना, मनोज यादव, नदीम जावेद, शोएब खान, अखिलेश यादव, वीरेंद्र यादव का नाम शामिल है. 

इन्हें बनाया गया पार्टी पर्यवेक्षक

जिन्हे पार्टी पर्यवेक्षक बनाया गया है उनमे अम्बा प्रसाद, विंग कमांडर अनुमा आचार्य, अमरजीत भगत, अजीत भारतीय, अली मेहंदी, आरिफ मसूद, अरुण विद्यार्थी, अशोक चांदना, भुवनेश्‍वर बघेल, दीन बंधु बोइपाई, दीपक मिश्रा, देवेन्द्र निषाद, देवेन्द्र सिंह राजपूत, धीरेश कश्यप, गौरवित सिंघवी, हरीश पवार, हेमन्त ओगले, इफ्तेकार अहमद, जयकरन वर्मा, जयेन्द्र रमोला, कैलाश चौहान, कमलेश ओझा, अब्राहम रॉय मणि, मनीष यादव, मनोज गौतम, मनोज यादव, मिंटू पांडे, मुजफ्फर गुर्जर, नदीम जावेद, नोमान और  पंकज उपाध्याय का नाम शामिल है.

बिहार में विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के नेताओं को भी जिम्मेदारी मिली है. छत्तीसगढ़ के चार नेताओं पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक शैलेश पांडेय, संगठन से जुड़े नेता दीपक मिश्रा और भुवनेश्वर बघेल को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. वहीँ, मध्यप्रदेश के विधानसभा के पूर्व सदस्य प्रियव्रत सिंह, भोपाल विधायक आरिफ मसूद को पर्यवेक्षक बनाया गया है. 




Tags:    

Similar News