Bihar Bribery News: "योजना का लाभ चाहिए तो रिश्वत दो"... 1 लाख रिश्वत लेते पकड़ाए बड़े अधिकारी, विलिजेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
Bihar Bribery News: बिहार के किशनगंज के ग्रामीण कार्य विभाग में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के घोटाले के मामला अभी शांत हुआ नहीं था. वहीँ अब पश्चिम चंपारण के एक और अधिकारी के घूसखोरी का मामला सामने आया है. जिला मत्स्य पदाधिकारी एक लाख की रिश्वत लेते पकडे गए हैं.
Bihar Bribery News
Bihar Bribery News: पश्चिम चंपारण: बिहार के किशनगंज के ग्रामीण कार्य विभाग में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के घोटाले के मामला अभी शांत हुआ नहीं था. वहीँ अब पश्चिम चंपारण के एक और अधिकारी के घूसखोरी का मामला सामने आया है. जिला मत्स्य पदाधिकारी एक लाख की रिश्वत लेते पकडे गए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, पश्चिम चंपारण के जिला मत्स्य पदाधिकारी पीयूष रंजन के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ लिए दस प्रतिशत का घूस मांगा. इस मामले में मुराद अनवर ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार, जिला मत्स्य पदाधिकारी पीयूष रंजन ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के दस लाख लाभ दिलाने के बदले लाभार्थी यानी शिकायतकर्ता मुराद अनवर नाम से एक लाख की मांग की थी.
इस योजना के तहत मुराद अनवर को 25 लाख की राशि स्वीकृत की गयी थी जिसमें दस लाख की सब्सिडी थी. जिसमे से अधिकारी ने एक लाख की मांग की. अधिकारी ने कहा, योजना का पैसा चाहिए तो एक लाख देना होगा. अगर घूस का पैसा नहीं दिया तो योजना को फंसा देंगे. जिससे तंग आकर पीड़ित ने निगरानी की टीम से इसकी शिकायत की.
पटना निगरानी टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुट गयी. जिला मत्स्य पदाधिकारी पीयूष रंजन को पकड़ने का प्लान बनाया. प्लान के तहत सोमवार को पीड़ित को पैसे लेकर अधिकारी के पास भेजा गया. जैसे ही अधिकारी ने पीड़ित से पैसे लिए टीम ने उसे रंगे हाथों को पकड़ लिया. टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे गिरफ्तारी कर पटना ले जाया गया है. अधिकारी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.