Bihar Band: NDA ने किया 5 घंटे बंद का आह्वान: जानिए क्या खुला और क्या रहा बंद
NDA Ne Kiya Bihar Band: पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसी कड़ी में गुरुवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 5 घंटे बिहार बंद का आह्वान किया। जिसका असर 12 से ज्यादा जिलों में देखने को मिला।
Bihar Band
NDA Ne Kiya Bihar Band: पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसी कड़ी में गुरुवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 5 घंटे बिहार बंद का आह्वान किया। जिसका असर 12 से ज्यादा जिलों में देखने को मिला।
मंच से दी गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली
बता दें कि 27 अगस्त को दरभंगा में राहुल गांधी की ओर से वोटर अधिकार यात्रा का आयोजन किया गया था। इस दौरान उनके स्वागत के लिए स्वागत मंच बनाया गया था, जहां से पंचर की दुकान चलाने वाले मोहम्मद रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दी थी। जिसके बाद पुलिस ने 28 अगस्त को मोहम्मद रिजवी गिरफ्तार कर लिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस-RJD पर पलटवार
वहीं धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 सितंबर को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वर्चुअली शुभारंभ किया था। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधिक करते हुए कांग्रेस-RJD के मंच से मां को गाली देने पर पलटवार किया था।
मेरी मां का अपमान देश की माताओं, बहनों और बोटियों का अपमान
उन्होंने कहा था कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गाली दी गई। यह सिर्फ उनकी मां का नहीं बल्की देश की सभी माताओं, बहनों और बोटियों का अपमान है। इसी के साथ ही उन्होंने बिहार की जनता से इस अपमान का जवाब देने की बात कही थी।
5 घंटे बिहार बंद का आह्वान
इसके बाद गुरुवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 5 घंटे बिहार बंद का आह्वान किया। 12 जिलों में राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (NDA) के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक दुकानों को बंद किया। साथ ही नेशनल हाईवे को भी बंद कर दिया।
आपातकालीन सेवा रही जारी
बता दें कि इस दौरान आपातकालीन चिकित्सा और रेलवे जैसी आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से जारी रही। महिला मोर्चा ने इस आंदोलन का नेतृत्व किया। राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (NDA) के कार्यकर्ता सुबह 7 बजे से दुकानों को बंद कराने के लिए सड़क पर उतर गए थे।