'मैथिली' का डंका! बिहार चुनाव में उतरेगी मैथली ठाकुर! नेताओं से मुलाकात के बाद BJP में एंट्री की अटकलें तेज़, जानिए कौन हैं ये मशहूर गायिका
बिहार की जानी-मानी मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर इन दिनों काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। मामला बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़ा है, जिसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
NPG FILE PHOTO
पटना। बिहार की जानी-मानी मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर इन दिनों काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। मामला बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़ा है, जिसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली गायिका मैथिली ठाकुर ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की थी, जिसके बाद से ही अब उनके बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने की खबरें सामने आ रही हैं।
इस पर मैथिली ठाकुर ने भी अपने बयान में कहा है कि, "मैं भी टीवी पर देख रही हूँ। मैं कल बिहार गई थी। वहाँ नित्यानंद जी से मिली और तावड़े जी से मिलने का अवसर मिला। मुलाकात हुई, बहुत सारी बातें हुईं बिहार के भविष्य के बारे में... बिहार में क्या चल रहा है उसके बारे में, देखते हैं अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है... देखते हैं..."
बिहार चुनाव में किस्मत आजमाएंगी मैथिली
कहाँ से चुनाव लड़ने के सवाल पर मैथिली ठाकुर ने कहा कि- "मैं अपने गाँव क्षेत्र में जाना चाहूँगी क्योंकि वहाँ से मेरा अलग जुड़ाव है। वहाँ से शुरुआत होगी तो मुझे सीखने को मिलेगा। लोगों से मिलना, जुलना, लोगों की बातें सुनना। मुझे ज्यादा समझ में आएगा, अगर मैं अपने गाँव से शुरुआत करती हूँ, तो..." गौरतलब है कि मैथिली ठाकुर मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली हैं, बेनीपट्टी एक विधानसभा सीट है। इन सब ख़बरों के सामने आने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि, इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में मैथिली भी अपनी किस्मत आजमा सकती हैं।
कौन हैं मैथिली ठाकुर?
मैथिली ठाकुर आज एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने मेहनत, लगन और संगीत के प्रति जुनून से वह मुकाम हासिल किया है, जो बहुत कम लोग इतनी कम उम्र में कर पाते हैं। मैथिली ठाकुर बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी गाँव की रहने वाली हैं। उनका जन्म 25 जुलाई 2000 को हुआ था। वह एक साधारण परिवार से आती हैं, लेकिन अपनी सुरों की ताकत से उन्होंने देश-दुनिया में नाम कमा लिया है।
उनके पिता रमेश ठाकुर दिल्ली में म्यूजिक क्लास चलाते थे और उसी से घर का खर्च चलता था। माँ पूजा ठाकुर घर संभालती थीं और बच्चों की देखभाल करती थीं। मैथिली के दो भाई ऋषभ ठाकुर और अयाची ठाकुर हैं। उनका पूरा परिवार संगीत से जुड़ा हुआ है।
मैथिली ने बचपन में ही संगीत की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। उनके पिता और दादा दोनों ने उन्हें शास्त्रीय और लोक संगीत सिखाया। परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी, इसलिए मैथिली ने 5वीं क्लास तक घर पर ही पढ़ाई की। बाद में एमसीडी स्कूल में एडमिशन मिला और फिर स्कॉलरशिप के जरिए बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की।
इस तरह बनाई पहचान
मैथिली को पहचान 2017 में रियलिटी शो 'द राइजिंग स्टार' से मिली। इससे पहले वह 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प' और 'इंडियन आइडल जूनियर' जैसे शोज़ में रिजेक्ट हो चुकी थीं। लेकिन 'राइजिंग स्टार' में वह फर्स्ट रनरअप बनीं और यहीं से उनकी जिंदगी बदल गई। शो के बाद उन्होंने सोशल मीडिया की ताकत को पहचाना। उन्होंने फेसबुक और यूट्यूब पर अपने गाने डालने शुरू किए। खुद एडिटिंग और कंपोजिंग सीखी। देखते ही देखते उनके वीडियो वायरल होने लगे और लोग उन्हें पसंद करने लगे।
एक शो करने का लेती हैं इतना चार्ज
आज के समय में मैथिली देश-विदेश में शो करती हैं और व्लॉगिंग भी करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक शो के लिए 5 से 7 लाख रुपये चार्ज करती हैं और हर महीने 12 से 15 शो करती हैं। सोशल मीडिया से भी उनकी अच्छी कमाई होती है। कहा जाता है कि उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है। मैथिली ठाकुर ने बॉलीवुड में गाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा था कि, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को बायकाट कर दिया है और अब कोई फिल्मी गाना नहीं गाएँगी।
वहीं, अब खबरें आ रही हैं कि मैथिली ठाकुर राजनीति में कदम रख सकती हैं। हाल ही में उनकी केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात हुई थी। माना जा रहा है कि वह दरभंगा की अलीनगर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। जबलपुर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने चुनाव को लेकर कई बातें साफ की हैं।