Bhagalpur News: दो बच्चों के साथ मां की जलकर मौत, पिता की हालत गंभीर, आत्महत्या या हादसा की जांच में जुटी पुलिस

Bhagalpur News: भागलपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहाँ देर रात घर में आग लग गयी. इस घटना तीन लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गयी. जिसमे एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. वहीँ एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Update: 2024-11-22 05:10 GMT
Bhagalpur News: दो बच्चों के साथ मां की जलकर मौत, पिता की हालत गंभीर, आत्महत्या या हादसा की जांच में जुटी पुलिस
  • whatsapp icon

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहाँ देर रात घर में आग लग गयी. इस घटना तीन लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गयी. जिसमे एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. वहीँ एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

जिंदा जल कर 3 की मौत 

जानकारी के मुताबिक़, घटना पीरपैंती के अठनिया दियारा की है. यहाँ के रहने वाले गौतम यादव के यहाँ आगजनी की घटना हुई. जिसमे गौतम यादव की पत्नी वर्षा देवी, बेटी ज्योति कुमारी(4) और बेटे प्रत्युष(7) की झुलसकर मौत हो गयी. वहीँ इस घटना में गौतम यादव बुरी तरह झुलस गया है. गौतम यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौतम यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

देर रात घर में लगी आग

बताया जा रहा है गुरुवार की रात गौतम यादव का परिवार खाना खाकर घर में सो रहा था. इसी बीच देर रात अचानक घर में आग लग गयी. आग लगने की घटना के बाद परिवार की चीख पुकार मचने लगी. आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. घटना की सूचना फायर ब्रीगेड को दी गयी. सूचना पाकर फायर ब्रीगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया. लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी. 

जांच में जुटी पुलिस

सभी बुरी तरह झुलस चुके थे. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ गौतम यादव की पत्नी वर्षा देवी, पुत्री ज्योति कुमारी और पुत्र प्रत्युष को मृत घोषित कर दिया गया. घटना को लेकर पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आग किन कारणों से लगी थी अभी इसका पता नहीं चल पाया है. जानबूझ कर लगाई गयी या हादसा था पुलिस इसकी जांच कर रही है. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और एक की हालात गंभीर है. जिसका इलाज कराया जा रहा है. 

Tags:    

Similar News