Begusarai News Today: नहाने के दौरान नदी में डूबे आठ बच्चे, 4 की हुई मौत, मरने वालों में 2 सगे भाई

Begusarai News Today: बिहार में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया. बेगूसराय में नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. ये सभी नदी में नहाने गए थे इस दौरान ये डूब गए और इनकी मौत हो गयी. मृतकों में दो बच्चे जुड़वां भाई थे.

Update: 2025-06-19 05:48 GMT

Begusarai News Today

Begusarai News Today: बिहार में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया. बेगूसराय में नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. ये सभी नदी में नहाने गए थे इस दौरान ये डूब गए और इनकी मौत हो गयी. मृतकों में दो बच्चे जुड़वां भाई थे. 

नहाने के दौरान पानी में दुबे आठ बच्चे 

जानकारी के मुताबिक़, हादसा बेगूसराय के खोदवंदपुर थाना क्षेत्र के नुरुल्लाहपुर गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी में हुई है. बुधवार को नुरुल्लाहपुर ब्रह्मस्थान के रहने वाले आठ बच्चे बूढी गंडक नदी के सहनी घाट पर स्नान करने गए हुए थे. बच्चे तैराकी की प्रतियोगिता करने लगे. एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में गहरे पानी में चले गए. और डूबने लगे. डूब रहे बच्चे को बचाने के लिए बाकि बच्चे भी गहरे पानी में चले गए.

एक दूसरे को बचाने के दौरान सभी पानी में डूबने लगे. तभी आसपास के लोगों और मछुआरो ने चार बच्चों किसी तरह से बचा लिया. हालाँकि चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों ने चार बच्चों के शव को बारी-बारी से बाहर निकाला. 

चार बच्चों की मौत

चार मृतक बच्चों में दो जुड़वा भाई शामिल है. मृतकों की पहचान राम शोभित दास के बेटे नीतीश कुमार (14), चांदसी दास का बेटे अभिषेक कुमार (18) और अविनाश कुमार (18) के साथ ही कल्लार दास का बेटे रोशन कुमार (12) के तौर पर हुई है. अभिषेक और अविनाश जुड़वा भाई हैं. 

घटना की सूचना लगते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीँ घटना के बाद से ही गांव में सन्नाटा पसर गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. 


Tags:    

Similar News