Begusarai News: गंडक नदी में चार स्कूली बच्चे डूबे, 3 के शव बरामद, 1 लापता

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. गंडक नदी में नहाने के दौरान चार बच्चे डूब गए. जिनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं. जबकि एक बच्चे की तलाश अभी भी जारी है.

Update: 2024-07-20 03:31 GMT

Begusarai News

Begusarai News: बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. गंडक नदी में नहाने के दौरान चार बच्चे डूब गए. जिनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं. जबकि एक बच्चे की तलाश अभी भी जारी है.

नदी में डूबे चार बच्चे 

जानकारी के मुताबिक़, घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के पवड़ा ढाब घाट की है. शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे पानापुर वार्ड नंबर 3 नवटोल गांव के बच्चे विद्यालय से आने साइकिल पर सवार होकर पवड़ा ढाब घाट पर नहाने चले गए थे. बच्चे नहाते नहाते गहरे पानी में चले गए और सभी डूबने लगे. तभी नाविक की नजर डूबता बच्चों पर पड़ी. उसने बचाने की कोशिश की तबतक बच्चे डूब चुके थे. उसने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. घाट के किनारे सैकड़ों को इकट्ठा हो गए.

तीन के शव बरामद 

उसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू की गई. देर शाम तीन बच्चों के शव को बाहर निकाल लिया गया. जबकि एक लापता है.मृत बच्चों की पहचान फेंकन साह के 12 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार, बबलू साह के 12 वर्षीय पुत्र अमन कुमार, और अर्जुन साह के 10 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. वही 10 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ सुंदर कुमार लापता है. 

आज सुबह फिर से रेस्क्यू कार्य शुरू किया जायेगा. घटना के बाद से गाँव में शोक का माहौल है. बताया जा रहा है इन दिनों गंडक नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है. ऐसे में प्रशासन ने नदी वाले इलाकों से लोगो को दूर रहने को कहा है. 

Tags:    

Similar News