Begusarai Deputy Commissioner: भतीजी से लव मैरिज करने वाले डिप्टी कमिश्नर पर गिरी गाज, सरकार ने किया सस्पेंड

Begusarai Deputy Commissioner:बिहार के बेगूसराय (begusarai) में डिप्टी कमिश्नर को भतीजी से लव मैरिज करना भारी पड़ गया है.

Update: 2024-08-24 07:58 GMT

Begusarai Deputy Commissioner: बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (begusarai) में डिप्टी कमिश्नर को भतीजी से लव मैरिज करना भारी पड़ गया है. नगर निगम के उपनगर आयुक्त शिव शक्ति को बिहार सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति सस्पेंड

जानकारी के मुताबिक़, बेगूसराय में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति वे लगातार अपने कार्यालय से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे. इतना ही नहीं शिव शक्ति ने अपने सरकारी कार्यालय में एक वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. जिसके बाद बिहार सरकार ने डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. 

बता दें, बेगूसराय नगर निगम उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार (31वर्ष) ने अपनी भतीजी सजल सिंधू(24) से विवाह रचाया है. अपने लव शादी को लेकट वो चर्चा में है. इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज है. इतना ही नहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद शिव शक्ति और सजल सिंधू ने वीडियो भी जारी किया था. जिसमे दोनों ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. उन्होंने केस को झूठा बताते हुए मानवाधिकार आयोग, बार काउंसिल और चीफ जस्टिस से सुरक्षा की भी मांग की है. 

क्या है मामला 

दरअसल, सजल सिंधु के चाचा अरुण कुमार राय ने कुछ दिन पहले शिव शक्ति के खिलाफ हाजीपुर सदर थाना पुलिस में शिकायत की थी. साथ ही मेयर पिंकी देवी और नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह से मिलकर शिकायत की. उन्होंने अपने चचेरे भाई और सजल के चाचा शिव शक्ति पर सजल के अपहरण और हत्या का आरोप लगाया था. जिसके बाद में मेयर ने मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया था. जिसमे पता चला कि शिव शक्ति 12 अगस्त से गायब है. उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए थे. 

दोनों ने की सुरक्षा की मांग

दूसरी तरफ दोनों का एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमे सजल नगर निगम कार्यलय में आकर घंटो उप नगर आयुक्त के चेंबर मे बंद थी और कुछ देर के बाद उसके साथ बाहर आकर कहीं चली गयी. शिव शक्ति और सजल ने 19 सेकंड का वीडियो संदेश जारी किया है. जिसमें सजल ने प्रेम संबंध में शादी करने की बात कही है. सजल ने कहा 2015 से वे एक-दूसरे के साथ हैं. दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. सजल ने कहा वो बीएचयू बनारस के सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल से इंटर पास कर चुकी हैं. शिव शक्ति वहां पीजी के लिए गए थे. जहाँ से दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. दोनों ने खगड़िया के कात्यायनी मंदिर में 14 अगस्त को विवाह किया है. उसका कोई अपहरण नही हुआ. यह उनका निजी मामला पर उसके पति पर झूठा केस लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है. इतना ही नहीं जान का खतरा बताते हुए सजल ने सुरक्षा की मांग की है. सजल ने मानवाधिकार आयोग, बार काउंसिल और चीफ जस्टिस को मेल किया है. 



Tags:    

Similar News