Banka Suicide Case: ऑनलाइन गेम की लत ने उतारा मौत के घाट, 2 करोड़ के कर्ज में डूबे युवक ने उठाया खौफनाक कदम...

Banka Suicide Case: बिहार के बांका जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक शख्स ने ऑनलाइन गेम खेलने की लत में करोड़ों हार बैठा. और फिर कर्ज के बोझ में फांसी लगाकर अपनी जिंदगी ख़त्म कर दी.

Update: 2025-03-05 07:52 GMT
Banka Suicide Case: ऑनलाइन गेम की लत ने उतारा मौत के घाट,
  • whatsapp icon

Banka Suicide Case: बिहार के बांका जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक शख्स ने ऑनलाइन गेम खेलने की लत में करोड़ों हार बैठा. और फिर कर्ज के बोझ में फांसी लगाकर अपनी जिंदगी ख़त्म कर दी. 

यह पूरा मामला बांका शहर के विजयनगर मोहल्ला का है. विजयनगर मोहल्ला निवासी श्रवण साह के पुत्र सुशांत कुमार सिट्टू जो विजयनगर चौक पर ईंट का कारोबार करता था. वहीँ उसके पिता श्रवण साह की शिवाजी चौक पर किराना दुकान है. सुशांत कुमार कर्ज से परेशान था और इसी तनाव में आकर सुशांत ने खुदकुशी कर ली. मंगलवार देर शाम सुशांत कुमार ने फांसी लगाकर जान दे दी. 

सुसाइड नोट में बताई मौत की वजह

इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने सुशांत कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जाँच के दौरान मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमे उसने अपनी मौत की वजह बताई है.

ऑनलाइन गेम से हुआ 2 करोड़ का कर्ज

थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट में मृतक युवक ने ऑनलाइन गेम और कर्ज का जिक्र किया है. सुसाइड नोट के अनुसार,  "सुशांत 2021 में लॉकडाउन के दौरान बांका आया था. पहले दूसरे राज्य में रहता था. यहाँ एक दुकानदार के जरिए उसे ड्रीम 11 और कैसीनो की लत लग गई. पांच हजार डालने पर यह दो लाख मिला जाता था. जिसके वजह से आदत लग गई.  इस गेम में उसे सिर्फ लॉस होता था. हालाँकि कभी-कभी वो जीतता भी था. लेकिन नुकसान की रकम बढ़ती गई. धीरे धीरे नुक्सान की रकम 2 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी." 

सुसाइड नोट में सुशांत कुमार ने आगे लिखा, "उसने पहले दिवाकर यादव से ढाई लाख रुपये कर्ज लिया. इसके बाद उसने दोबारा दिवाकर यादव से 50 हजार रुपये लिए. इसके लिए वह खुद दोषी है कोई और नहीं. सुशांत ने आगे खुद को इसके लिए दोषी मानते परिवार के लोगों से माफी मांगी है. 

तनाव में आकर की खुदकुशी 

मृतक के पिता ने बताया, कि कर्ज देने वाले लगातार पैसे की मांग कर रहे थे. इसी तनाव में आकर सुशांत ने खुदकुशी कर ली. फ़िलहाल पुलिस परिवार के अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है. परिजन के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा. 


Tags:    

Similar News