Ashok Sao Arrested: कौन है कारोबारी अशोक साव? जिसने गोपाल खेमका की हत्या की रची थी साजिश, 10 लाख में हायर किया था शूटर

Ashok Sao Arrested: बीते दिनों बिहार के पटना के नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका (Businessman Gopal Khemka) की उनके ही अपार्टमेंट के बाहर गोली मार कर ह्त्या कर दी गयी थी.

Update: 2025-07-08 12:06 GMT

Ashok Sao Arrested

Ashok Sao Arrested: बीते दिनों बिहार के पटना के नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका (Businessman Gopal Khemka) की उनके ही अपार्टमेंट के बाहर गोली मार कर ह्त्या कर दी गयी थी. हाईप्रोफाइल कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इस केस सम्बंधित संदिग्ध विकास उर्फ राजा को एनकाउंटर में मार गिराया है. 

कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. जबकि आज मंगलवार को दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिन्हे गिरफ्तार किया गया है उनमे शूटर उमेश यादव(Shooter Umesh Yadav) और कारोबारी अशोक कुमार साव(Businessman Ashok Kumar Sao) शामिल है. पुलिस ने सोमवार की रात शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया था. उमेश यादव के पास से इस मर्डरकेस में इस्तेमाल बाइक, पिस्टल, 80 कारतूस, दो मोबाइल फोन और 1 लाख कैश बरामद कियते हैं.

उमेश यादव से पूछताछ करने पर अशोक कुमार साव का नाम सामने आया. अशोक साव के खिलाफ कई सबूत मिले थे. पूछताछ में पता चला अशोक साव ने उसे 10 लाख रुपये देकर हायर किया था. हालाँकि पुलिस को पहले से अशोक साव पर शक था. वहीं, मंगलवार की सुबह पुलिस ने सबूत के आधार पर अशोक साव को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस अशोक साव से पूछताछ कर रही है.

कौन है अशोक कुमार साव

सूत्रों के अनुसार, हाई प्रोफाइल हत्याकांड मास्टरमाइंड अशोक साव ही है. अशोक कुमार साव पटना सिटी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. पटना के जाने माने बिल्डर है. अशोक साव बिल्डिंग एवं कंस्ट्रक्शन लाइन में कारोबार करता था. अशोक साव की दुकान सिटी इलाके में ही है. उसने गोपाल खेमका के साथ कई प्रोजेकट पर काम किया था. उसके गोपाल खेमका के साथ अशोक साव के व्यापारिक संबंध भी थे. गोपाल खेमका और अशोक साव तीन प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहे थे. लेकिन किसी वजह से गोपाल खेमका प्रोजेक्ट से अलग हो गए थे. जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. और फिर उसने गोपाल खेमका की हत्या की साजिश रची. 10 लाख रुपये की सुपारी देकर भाड़े पर प्रोफेशनल शूटर हायर किये और गोपाल खेमका की हत्या करवा दी. बताया जा रहा है अशोक कुमार साव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सीए के साथ भी काम किया है. 

 4 जुलाई को हुई थी गोपाल खेमका की ह्त्या 

बता दें, मारवाड़ी परिवार से आने वाले गोपाल खेमका का नाम बिहार के बड़े और जाने माने कारोबारियों में गिना जाता है. गोपाल खेमका बिहार के एक बड़े उद्योगपति और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता थे. वो मूलरूप से पटना के ही रहने वाले थे. उन्होंने एसबीबीएस की और फिर डॉक्टर बने. इसके बाद उन्होंने बिजनेस की शुरुआत की.वो पटना के राजेंद्र नगर में स्थित "मगध हॉस्पिटल” मल्टी‑स्पेशियलिटी अस्पताल के मालिक है. जो बिहार के टॉप अस्पताल में से एक है. शुक्रवार 4 जुलाई की रात करीब 11 बजे गोपाल खेमका की हत्या हुई. बिहार के बड़े बिजनेसमैन और टॉप अस्पताल मगध हॉस्पिटल के मालिक गोपाल खेमका जो भारतीय जनता पार्टी के नेता भी है. गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से लौटकर राम गुलाम चौक स्थित अपने आवास “ट्विन टावर” अपार्टमेंट आ रहे थे. जैसे ही अपनी कार से उतरे घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. अपराधियों ने गोपाल खेमका के सिर में गोली मार दी. एक के बाद एक दो फायर किए गए. गोली लगते ही गोपाल खेमका की मौत हो गयी. 6 साल पहले गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या कर दी गयी. बिहार के वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में अपराधियों ने गुंजन खेमका को हाजीपुर में AK-47 से मारा था.


 


Tags:    

Similar News