Araria Teacher Murder News: महिला BPSC टीचर की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने दिनदहाड़े कनपट्टी में मारी गोली, कुछ दिन पहले हुई थी सगाई
Araria Teacher Murder News: बिहार के अररिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी की टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. स्कूल जाने के दौरान बदमाशों ने BPSC टीचर गोली मार (Araria BPSC Teacher Firing News) दी.
Araria Teacher Murder News: अररिया: बिहार के अररिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी की टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. स्कूटी से स्कूल जाने के दौरान बदमाशों ने BPSC टीचर गोली मार (Araria BPSC Teacher Firing News) दी. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी.
टीचर की गोली मार कर हत्या
पूरा मामला अररिया जिले नरपतगंज थाना क्षेत्र का है. घटना बुधवार की सुबह करीब 8:30 बजे की है. स्कूटी से रोज की तरह स्कूल जा रही शिक्षिका की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. शिक्षिका स्कूल जा रही थी तभी दो नकाबपोश बदमाश बाइक से आये और उसपर गोली चला दी.
अररिया में रहकर पढ़ाती थी
जानकारी के मुताबिक़, मृतका की पहचान शिवानी वर्मा (28 वर्ष) के रूप में हुई है. शिवानी वर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की रहने वाले थी. वह बीपीएससी टीचर थी. शिवानी वर्मा जिले के नरपतगंज स्थित खाबदाह कन्हैली हाई स्कूल में डेढ़ साल से टीचर थीं. वह यहाँ किराये के मकान में रहती थी. शिक्षिका की कुछ दिन पहली ही सगाई हुई थी. कुछ दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी.
नकाब लगाकर आये बदमाश
हमेशा की तरह शिवानी वर्मा फारबिसगंज से नरपतगंज स्कूटी से स्कूल जा रही थीं. इसी बीच खवदा पंचायत में मंदिर के पास दो लड़के बाइक से नकाब लगाकर उसके पास आये. टीचर के पास आते ही दोनों उनसे बात करने लगे. तभी एक लड़के ने सिर पर गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश उसी बाइक से फरार हो गए.
इधर मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस जांच में जुट गयी है. अभी टीचर की हत्या का कारण पता नहीं चल सका है. जल्द ही आरोपियो को पकड़ लिया जायेगा. वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.