Alinagar Chunav Result Update: 25 साल की मैथिली ठाकुर बनीं सबसे युवा MLA, जानिए कितने हजार से वोटों से बनाया रिकॉर्ड
Maithili Thakur BJP win: बीजेपी की 25 वर्षीय उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने तारीखी जीत दर्ज की। अलीनगर में किसका था मुकाबला, कितना हुआ मतदान और क्यों बनीं सबसे कम उम्र की MLA पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
Maithili Thakur BJP win: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अलीनगर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने बड़ी जीत दर्ज की है। 25 साल की उम्र में उन्होंने 11,730 वोटों से जीतकर राज्य की सबसे युवा विधायक बनने का रिकॉर्ड बना दिया है। पूरे चुनाव में जिस सीट पर सबसे ज्यादा चर्चा रही वहां आख़िरकार युवा चेहरा आगे निकल आया।
राजनीति से पहले ही लोकप्रिय थीं मैथिली ठाकुर
लोक संगीत से यूपी-बिहार में अपनी पहचान बना चुकी मैथिली ठाकुर की लोकप्रियता राजनीति में कदम रखने से पहले ही काफी मजबूत थी। 14 अक्टूबर 2025 को उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली और टिकट मिलने के बाद सिर्फ 30 दिनों के भीतर जोरदार कैंपेन किया। उनकी जीत के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों की बधाई लगातार जारी है।
लोगों की सेवा के लिए तैयार हूँ— मैथिली ठाकुर
अलीनगर से जीत के बाद मैथली ने कहा कि वे शुरू से ही जनता के बीच काम करने के लिए मानसिक रूप से तैयार थीं। उनके मुताबिक, मैं जीत या हार के बारे में नहीं सोचती। मुझे अपने काम और लोगों के समर्थन पर भरोसा था। अब मैं अलीनगर में रहकर लोगों की सेवा करूंगी।
अलीनगर में किसके बीच था मुख्य मुकाबला
अलीनगर सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी की मैथिली ठाकुर और आरजेडी के बिनोद मिश्रा के बीच रहा। इसके अलावा जन सुराज पार्टी ने बिप्लव कुमार चौधरी को मैदान में उतारा था। कुल 12 उम्मीदवार चुनाव में थे, लेकिन मुकाबला दो ही चेहरों तक सिमट गया।
अलीनगर में मतदान प्रतिशत
अलीनगर में इस बार 60.18% मतदान हुआ। 2020 में यहां वीआईपी के मिश्री लाल यादव जीते थे, जबकि 2010 में आरजेडी के अब्दुल बारी विजयी रहे थे। इस चुनाव में युवा नेतृत्व के प्रति साफ़ झुकाव दिखा और वोटरों ने बदलाव के संकेत दिए हैं।