Accident: चार स्कूली बच्चों की मौत, छात्रों से भरी टेम्पो को ट्रक ने मारी टक्कर, 8 बच्चे घायल...

Accident:बच्चों से भरी टेम्पो को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चार बच्चों की दर्दनाक मौके हो गई। आक्रोशित लोगों ने एक्सीडेंट के बाद सड़क जाम कर दिया...

Update: 2024-11-22 12:38 GMT

Pune Road Accident

Accident: पटना। बिहार के पटना में भीषण सड़क हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई। आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक बच्चों की उम्र 8 से 10 साल के बीच थी। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी बच्चे स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर लौट रहे थे। तेज रफ़्तार ट्रक ने बच्चों से भरी टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर सभी बच्चे टेम्पो में सवार होकर पटना के बिहटा में स्थित सनराइज स्कूल गये थे। छुट्टी होने के बाद सभी अपने अपने घर कन्हौली की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान बिहार की ओर जा रहे ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

घटना इतनी भीषण थी कि बच्चों से भरी टेम्पो के परखच्चे उड़ गये। वहीं, चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। एक्सीडेंट के बाद आरोपी ट्रक ड्रायवर मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ मौक पर जमा हो गई। लोगों ने सड़क जाम कर दिया और ट्रक ड्रायवर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराकर जाम को खुलवाया गया।

Tags:    

Similar News