पत्नी बोली कूद जा और पति ने छत से कूदकर दे दी जान... मंत्रालय के क्लर्क ने नवा रायपुर के फ्लैट से कूदकर की खुदकुशी, पिछले महीने दफ्तर में लटका मिला था एक कर्मचारी का शव

पति-पत्नी के बीच रविवार की रात को काफी देर से हो रहा था विवाद

Update: 2022-04-18 07:37 GMT
पत्नी बोली कूद जा और पति ने छत से कूदकर दे दी जान... मंत्रालय के क्लर्क ने नवा रायपुर के फ्लैट से कूदकर की खुदकुशी, पिछले महीने दफ्तर में लटका मिला था एक कर्मचारी का शव
  • whatsapp icon

रायपुर, 18 अप्रैल 2022। पत्नी के साथ झगड़े के बाद मंत्रालय में पीएचई विभाग के क्लर्क ने नवा रायपुर स्थित अपार्टमेंट की छत से कूदकर जान दे दी। 33 वर्षीय कर्मचारी ओमप्रकाश की चार साल पहले शादी हुई थी। इसके बाद से वह पत्नी के साथ नवा रायपुर में सेक्टर-27 स्थित फ्लैट में रहता था। पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार की रात को भी पति-पत्नी घंटेभर से भी ज्यादा देर से लड़ रहे थे। पति-पत्नी के इस विवाद को पड़ोसियों ने भी सुना था।

इस मामले की जांच कर रही राखी पुलिस ने ओमप्रकाश की पत्नी और पड़ोसियों का बयान लिया है। इसके आधार पर पुलिस का कहना है कि ओमप्रकाश विवाद के बाद बार-बार कूदकर जान देने की बात कह रहा था। इससे झल्लाकर उसकी पत्नी ने कह दिया कि जाओ कूद जाओ... इसके बाद ओमप्रकाश दौड़कर गया और चार मंजिला अपार्टमेंट की छत से कूद गया। उसके पीछे पत्नी भी गई, तब तक ओमप्रकाश नीचे कूद चुका था। जब तक लोग नीचे जमा हुए, तब तक ओमप्रकाश की मौत हो चुकी थी। 

Tags:    

Similar News