मौसम अलर्ट: दिनभर गर्मी ने झुलसाया अब राहत की बारिश के आसार, राज्य के लगभग आधे हिस्से में बारिश की संभावना, जानें कहां-कहां हो सकती है बारिश

रायपुर के न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि, राजनांदगांव, अम्बिकापुर और पेंड्रारोड में भी बढ़ी गर्मी, महासमुंद सबसे गर्म रहा

Update: 2022-04-08 14:08 GMT
मौसम अलर्ट: दिनभर गर्मी ने झुलसाया अब राहत की बारिश के आसार, राज्य के लगभग आधे हिस्से में बारिश की संभावना, जानें कहां-कहां हो सकती है बारिश
  • whatsapp icon

रायपुर, 08 अप्रैल 2022। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में छत्तीसगढ़ के लगभग आधे हिस्से में गरज-चमक के साथ बारिश, अंधड़ और वज्रपात की संभावना जताई है। मौसम विभाग से जारी सूचना के मुताबिक बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, कबीरधाम, दुर्ग, रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, कोंडागांव और उससे लगे जिलों में बारिश हो सकती है या धूल भरी आंधी चल सकती है।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक एक द्रोणिका उत्तर-पूर्व मप्र से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक विदर्भ, मराठवाड़ा होते हुए 0.9 km ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश के उत्तर में उत्तरी और दक्षिण में दक्षिणी हवा का संगम स्थल मध्य छत्तीसगढ़ बना हुआ है। इस वजह से शनिवार को छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। उत्तर छग में अधिकतम तापमान वृद्धि होने की सम्भावना है, परन्तु कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की सम्भावना है।

Tags:    

Similar News