Video: छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश शुरू: मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों तक बारिश का किया अलर्ट जारी... रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित अपने जिलों का जाने हाल...

Update: 2023-07-15 13:53 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शनिवार दोपहर से बारिश हो रही है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले पांच दिनों तक पूरे प्रदेश में इसी तरह से झमाझम बारिश होगी। आज कोरिया, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम, बलरामपुर, जशपुर, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर और जांजगीर-चांपा में गरज चमक के साथ बारिश हो रही है।

16, 17, 18, 19 और 20 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बिजली और वज्रध्वनि के साथ बारिश होगी। प्रदेश के कई जिलों में स्थानीय प्रभाव से भी बारिश की संभावना जताई गई है।16 जुलाई के आसपास उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने की उम्मीद है। इसके प्रभाव से अगले 2 से 3 दिनों में उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है।

Full View

स्काई मेट वेदर के मुताबिक, मानसून की धुरी का पश्चिमी छोर अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चल रहा है, पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में है। मानसून ट्रफ बीकानेर, नारनौल, ग्वालियर, सतना, डाल्टनगंज, दीघा और फिर उत्तर-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी से गुजर रही है। हरियाणा और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 

अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, छत्तीसगढ़, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है।पूर्वोत्तर भारत, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंतरिक महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।

Similar News