Video News पंचायत का तुगलकी फरमान: खुले में मवेशी छोड़ने वालों को मार-गाली के साथ पड़ेगा पांच जूता और 500 रुपये जुर्माना, पंचायत ने कराई मुनादी

panchayat ka tugalaki faraman मध्‍य प्रदेश के शहडोल जिले के एक ग्राम पंचायत यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सजा के तौर पर मार गाली के साथ पांच जूता मारने की बात कही जा रही है।

Update: 2023-07-21 07:35 GMT

panchayat ka tugalaki faramanशहडोल। खेती का सीजन चल रहा है ऐसे में खुले में घुमते मवेशी किसानों के लिए बड़ी समस्‍या खड़ी करते हैं। इसे देखते हुए एक ग्राम पंचायत ने एक ऐसा फरमान जारी कर दिया है, जिससे लोगों में गुस्‍सा बढ़ गया है। पंचायत ने बकायदा मुनादी कराई है कि यदि जिसके भी मवेशी खुले में घुमते पाए जाएंगे उसे मार- गाली के साथ पांच पनही (जूता) पड़ेगा और पांच सौ रुपये जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

panchayat ka tugalaki faramanमामला मध्‍य प्रदेश के शहडोल जिला का है। वहां के ग्राम जयसिंहनगर की ग्राम पंचायत नगनौडी में मुनादी का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मुनादी करने वाला बता रहा है कि यह आदेश सचिव और सरपंच की तरफ से जारी किया गया है। कवायदा डुगडुगी बजाकर यह मुनादी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मुनादी को लेकर गांव वालों मे भारी आक्रोश है और वे मामले की पुलिस से लेकर उच्‍च स्‍तर तक शिकायत करने की तैयारी में हैं।

सुने मुनादी-


Full View

Tags:    

Similar News