UP Tehsildar Transfer List: उत्तर प्रदेश में 25 तहसीलदारों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

इस बार तबादला एक्सप्रेस तहसीलदारों तक पहुंची है। प्रशासनिक कार्यों की दक्षता और सुशासन को मजबूती देने के उद्देश्य से सरकार ने प्रदेश के 25 तहसीलदारों का तबादला कर दिया है।

Update: 2025-06-16 05:16 GMT

UP Tehsildar Transfer List: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बार तबादला एक्सप्रेस तहसीलदारों तक पहुंची है। प्रशासनिक कार्यों की दक्षता और सुशासन को मजबूती देने के उद्देश्य से सरकार ने प्रदेश के 25 तहसीलदारों का तबादला कर दिया है। जारी किए गए तबादला आदेश के अनुसार, प्रभा सिंह को बिजनौर से बदायूं भेजा गया है, जबकि महेंद्र बहादुर को गाजीपुर का नया तहसीलदार बनाया गया है। इसी तरह, जया सिंह को कुशीनगर, योगेन्द्र शरण शाह को बलरामपुर और सुरेश चंद्र को प्रयागराज में नई जिम्मेदारी दी गई है।

इनका हुआ तबादला

इसी के साथ ही रितेश कुमार सिंह को कानपुर नगर से गाजियाबाद, दिनेश कुमार को कुशीनगर से अयोध्या, ज्ञानेन्द्र कुमार यादव को सोनभद्र से गाजीपुर, लक्ष्मी नारायण बाजपेयी को कानपुर नगर से हाथरस, सुशील कुमार को सोनभद्र से मऊ, शशांक नाथ उपाध्याय को लखनऊ से बाराबंकी, श्रद्धा पाण्डेय को फर्रुखाबाद से आगरा, अजीत कुमार सिंह तृतीय को मऊ से बलिया, प्रवीण सिंह को बलिया से सोनभद्र, रणदीर सिंह को ओरया से रामपुर, शरद सिंह को बाराबंकी से लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। उमेश कुमार सिंह को मऊ से आजमगढ, मिश्री सिंह चौहान को देवरिया से भदोही, ईवेन्द्र कुमार को फतेहपुर से मैनुपरी, सुखवीर सिंह को खीरी से लखनऊ, अनीश सिंह को गोण्डा से मऊ,अरविन्द कुमार- प्रथम कद प्रतापगढ से मुजफ्फरनगर, जय प्रकाश को इटावा से लखनऊ, योगेन्द्र कुमार को संत कबीर नगर से जौनपुर, विजय कुमार सिंह को लखनऊ से सहारनपुर की जिम्मेदारी दी गई है।


Tags:    

Similar News