UPSC student murder case : मृतक रामकेश के लैपटॉप में अमृता के अश्लील वीडियो और तस्वीर, हटाने कहा नहीं माना... उतार दिया मौत के घाट, जानिए मर्डर मिस्ट्री

UPSC student murder case : दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृतक रामकेश के पास अमृता की आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें हार्ड डिस्क में थीं।

Update: 2025-10-28 09:42 GMT

दिल्ली में 32 साल के UPSC छात्र रामकेश मीणा के मामले में हर दिन एक नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझाई, तो हर कोई हैरान हो गया। जिस मामले को आग लगने की घटना के चलते हुआ हादसा माना जा रहा था, वो असल में एक परफेक्ट मर्डर की प्लानिंग निकली। गांधी विहार स्थित फ्लैट में रामकेश मीणा की जली हुई लाश मिली। बाद में खुलासा हुआ कि उसकी लिव इन पार्टनर अमृता चौहान ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उसके साथी संग मिलकर रामकेश को मौत के घाट उतार दिया और फिर इसे हादसे दिखाना की कोशिश की। इस मर्डर के पीछे की वजह बनी अश्लील वीडियो। पूरे मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है।  

दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृतक रामकेश के पास अमृता की आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें हार्ड डिस्क में थीं। लड़की ने युवक से इन्हें मिटाने को कहा था, जिससे उसने इनकार कर दिया। लड़की ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड सुमित को इसके बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने मिलकर रामकेश की हत्या की साजिश रची।

हार्ड डिस्क से खुले राज

दिल्ली पुलिस के हाथ रामकेश मीणा के फ्लैट से हार्ड डिस्क लगी है। इस हार्ड डिस्क में अमृता ही नहीं 15 से ज्यादा महिलाओं के अश्लील वीडियोज मिले हैं। पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञ महिलाओं की पहचान करने और यह पता लगाने के लिए हार्ड डिस्क की जांच कर रहे हैं कि क्या वीडियो उनकी सहमति से रिकॉर्ड किए गए थे। मामले को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि कई महिलाओं के साथ मृतक ऐसा कर चुका था। वो अपने लैपटॉप पर निजी वीडियो रिकॉर्ड करता था। अब तक लैपटॉप बरामद नहीं हुआ है, लेकिन हार्ड डिस्क जब्त कर ली गई है। इसमें 15 से अधिक महिलाओं के वीडियो हैं।


6 अक्टूबर को फ्लैट से मिला जला हुआ शव

6 अक्टूबर 2025 को रामकेश मीणा का जला हुआ शव 6 तिमारपुर के गांधी विहार स्थित उसके चौथे मंजिल के फ्लैट से बरामद किया गया मिला था। शुरुआत में तो इसे आग लगने की घटना माना गया, लेकिन जैसे-जैसे मामले की जांच आगे बढ़ी तो मालूम चला कि ये कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें रामकेश की लिव इन पार्टनर अमृता चौहान (21 साल), अमृता का एक्स-बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप और उसके साथी संदीप कुमार शामिल हैं। तीनों ने मिलकर पहले रामकेश मीणा की गला दबाकर हत्या की और फिर इसे गैस लीक हादसा दिखाने की कोशिश की। अमृता एक फॉरेसिंक स्टूडेंट है, इसलिए वो जानती थी कि सबूतों को कैसे मिटाना है। वहीं, उसका एक्स बॉयफ्रेंड एक गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर है।


ऐसे दिया वारदात को अंजाम



तीनों ने मिलकर पूरी योजना को अंजाम दिया। अमृता और सुमित, दोनों रात के अंधेरे में गांधी विहार स्थित उस मकान में घुसे जहां रामकेश रहता था। जैसे ही वो अंदर घुसे रामकेश को काबू में कर उसका गला घोंट दिया। सुमित ने गैस सिलेंडर खोला और कमरे में ज्वलनशील पदार्थ घी, शराब और अन्य चीजें चारों ओर फैला दीं ताकि कुछ समय बाद सिलेंडर फटकर आग लग जाए और यह हत्या एक हादसे की तरह लगे। इतना ही नहीं, रामकेश के शव पर भी घी मला गया ताकि वो पूरी तरह जल जाए। अमृता और सुमित दोनों ने दरवाजे को इस प्रकार बंद किया कि लगे जैसे कमरा अंदर से लॉक है और फिर वहां से निकल गए। कुछ ही देर में सिलेंडर फटा और कमरा आग की लपटों में बदल गया। CCTV फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड और लोकेशन ट्रैकिंग ने सारे राज खोल दिए। फिलहाल अमृता चौहान, सुमित कश्यप और संदीप कुमार तीनों पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News