Unemployment allowance: छत्‍तीसगढ़ के सवा लाख से ज्‍यादा युवाओं को सरकार अब तक दे चुकी 80 करोड़ 64 लाख, अभी जारी रहेगा यह सिलसिला

Chhattisgarh Unemployment allowance

Update: 2023-06-30 11:25 GMT

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार राज्‍य के बेरोजगारों पर बेहद मेहरबान है। सरकार राज्‍य करीब सवा लाख बेरोजगारों को तीन किस्‍तों में अब तक 80 करोड़ 64 लाख रुपये से ज्‍यादा दे चुकी है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में एक लाख 16 हजार 737 युवाओं को 31 करोड़ 69 लाख 60 रुपये प्रदान किया। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में पहुंची।

अफसरों ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता की अप्रैल और जून की तीन किस्‍तों को मिलाकर हितग्राहियों के खाते में अब तक 80 करोड़ 64 लाख 25 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है। आज अंतरित की गई राशि में अप्रैल के शेष 1600 लाभार्थियों को तीन माह व मई के शेष 6847 लाभार्थियों को दो माह का बेरोजगारी भत्ता जारी किया गया।

देखें कार्यक्रम का वीडियो....


मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्रतीक स्वरूप बेरोजगारी भत्ता के 25 प्रशिक्षित हितग्राहियों को ऑफर लेटर प्रदान किए। इसी तरह पूरे प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता पाने वाले 738 युवाओं को तथा ऐसे 810 युवा जिन्हें बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है, लेकिन जिन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण मिला है, उन्हें भी जिला स्तर पर ऑफर लेटर प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम भी साथ-साथ चल रहा है। प्रदेश में कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त चार हजार से अधिक युवाओं को तीन माह में स्व-रोजगार और रोजगार से जोड़ा गया है। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता प्राप्त युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी उस समय होगी, जब बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवा रोजगार से जुडे़ंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य युवाओं को आर्थिक संबल प्रदान करना है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप यदि ठान लें तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 13-14 वर्षों में 98 करोड़ रूपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में बांटे थे। हमने तीन माह में ही 80 करोड़ 64 लाख रूपए की राशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में वितरित की है।

Tags:    

Similar News