Udaipur Jeep Accident : 60 फीट गहरी खाई और 27 जिंदगियां : उदयपुर में मौत का तांडव, चीख उठे लोग, 3 की मौत

Udaipur Jeep Accident : राजस्थान के उदयपुर जिले के आदिवासी अंचल कोटड़ा में आज बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, यात्रियों से खचाखच भरी एक जीप अनियंत्रित होकर लगभग 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी

Update: 2026-01-21 11:26 GMT

Udaipur Jeep Accident : 60 फीट गहरी खाई और 27 जिंदगियां : उदयपुर में मौत का तांडव, चीख उठे लोग, 3 की मौत

Udaipur Jeep Accident : उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर जिले के आदिवासी अंचल कोटड़ा में आज बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, यात्रियों से खचाखच भरी एक जीप अनियंत्रित होकर लगभग 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी, इस दिल दहला देने वाली घटना मे 3 लोगो की मौके पर ही जान चली गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

Udaipur Jeep Accident : बेकाबू होकर 60 फीट नीचे गिरी जीप

मिली जानकारी के मुताबिक, जीप बिलवन की ओर जा रही थी, डिगावरी के पास चढ़ाई चढ़ते समय अचानक जीप का ब्रेक फेल हो गया, ड्राइवर ने वाहन को संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन जीप पीछे की ओर लुढ़कते हुए सीधे गहरी खाई मे समा गई, हादसे के वक्त जीप मे क्षमता से कही ज्यादा यानी कुल 27 लोग सवार थे, जिसके कारण संतुलन बिगड़ा जो हादसे कारण बना

मौके पर ही तीन की मौत

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, स्थानीय लोगो और पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलो को बाहर निकाला, पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना मे काबू पिता नरसा गरासिया, रेशमी पति वख्ता गरासिया और सुरेश पिता रोशन गरासिया की मौके पर ही मौत हो गई, सभी घायलो को कोटड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा कई की हालत नाजुक बताई जा रही है

ओवरलोडिंग बनी काल

कोटड़ा इलाके में ओवरलोडिंग एक पुरानी और गंभीर समस्या है, बताया जा रहा है कि इस रस्ते पर चलने वाली जीपो मे अक्सर क्षमता से दो तीन गुना ज्यादा सवारिया भरी जाती है पहले भी कई हादसे हो चुके है, लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण नियमो की धज्जिया उड़ाई जा रही है

Tags:    

Similar News