मॉर्निंग वॉक पर निकला रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी को ट्रेलर कुचला, बस ड्राइवर की भी बोर के करेंट से चिपक कर मौत

Update: 2022-08-19 09:56 GMT

जांजगीर- चाम्पा । मॉर्निंग वॉक पर निकले एसईसीएल कर्मी की ट्रेलर के चपेट में आने से मौत हो गई। तो वही दूसरी घटना में नहाने के लिए बोर चालू कर रहे बस ड्राइवर की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस दोनो मामले की जांच कर रही है।

पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जो केरा रोड में घटित हुई है। एसईसीएल से रिटायर्ड कर्मी 63 वर्षीय निखिलेश पैगवार भाठापारा वार्ड क्रमांक 24 में रहते थे। वे आज सुबह केरा रोड पर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। वापसी में वो नया बस स्टैंड में चाय के ठेले में रुक कर कुर्सी पर बैठ कर चाय पी रहे थे। इसी दौरान जांजगीर की ओर से आ रहे कोयला लोडेड ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और निखिलेश पैगवार को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर के पिछले पहिये की चपेट में आकर निखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना कारित करने के बाद ट्रेलर भी पलट गई। जिसका ड्राइवर उसे छोड़ कर फरार हो गया।

दूसरी घटना हसौद थाना क्षेत्र में घटित हुईं। जहां बस चालक की बोर चालू करते वक्त करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बाराद्वार निवासी 38 वर्षीय दिलीप गुप्ता जय श्री राम बस सर्विस में ड्राइवर का काम करता है।वह कल रात बस लेकर हसौद पहुँचा। जहां से उसे आज सुबह बस लेकर जैजैपुर, बाराद्वार, चाम्पा होते हुए जांजगीर जाना था। आज सुबह दिलीप गुप्ता हसौद के गोडाधोआ तालाब में नहाने पहुँचा। वह तालाब को भरने व निस्तारी के लिए तलाबा किनारे लगे शासकीय बोर को चालू करने लगा। बोर का बटन चालू करते समय वह करेंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस शव का पीएम करवा रही है।

Tags:    

Similar News